img-fluid

South Kashmir में छिपे दो आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने किया ढेर

March 11, 2021

कांडीपोरा। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में सुरक्षा बलों का पाकिस्तान (Pakistan) परस्त आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है. गुरुवार को भी सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कांडीपोरा (Anantnag) में एक मकान में छिपे दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मारे गए दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद (Jaish E Mohammad) संगठन के बताए जा रहे हैं. उनकी पहचान की जा रही है. क्षेत्र में और कोई आतंकी की मौजूदगी तो नहीं इसकी पुष्टि करने के लिए पुलिस और सेना का सर्च ऑपरेशन (Search Operation) जारी है. मुठभेड़ स्थल से हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दोनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इलाके को खाली करने से पहले सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.


आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान दोनों आतंकियों को कई बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, परंतु उन्होंने हथियार डालने से इंकार कर दिया. बुधवार शाम से शुरू हुई मुठभेड़ करीब 11 बजे समाप्त हुई. सुरक्षाबलों ने बताया कि पहले आतंकी को उन्होंने 9 बजे से पहले ही मार गिराया था जबकि दूसरा आतंकी उसके एक-डेढ़ घंटे बाद ढेर कर दिया गया. आसपास कोई और आतंकी न छिपा हो इसकी पुष्टि करने के लिए उनका सर्च ऑपरेशन जारी है. अभी भी बिजबेहाड़ा कांडीपोरा में इंटरनेट सेवा बंद है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया तक आज तड़के एक बार फिर सेना ने मकान में छिपे आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा. उनसे कहा गया कि वे हथियार छोड़कर घर से बाहर आ जाएं. उन्हें कुछ नहीं किया जाएगा परंतु उन्होंने इस अपील को अनसुना कर एक बार फिर सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. अनंतनाग में बिजबिहाड़ा से कुछ ही दूरी पर कांडीपोरा में शाम को स्वचालित हथियारों से लैस दो-तीन आतंकी अपने किसी संपर्क सूत्र के पास आए. पुलिस को इसकी भनक लग गई. कुछ ही देर बाद पुलिस ने सेना की 3 आरआर व सीआरपीएफ की 14वीं वाहिनी के जवानों के साथ मिलकर कांडीपोरा की घेराबंदी शुरू कर दी.

शाम छह बजे जब जवान तलाशी लेते हुए गांव में दाखिल होने लगे तो एक मकान में छिपे आतंकियों ने उन पर पर गोलीबारी शुरू कर भागने का प्रयास किया. जवानों ने आतंकियों के मंसूबे को नाकाम बना दिया. जवानों ने आतंकियों को कई बार सरेंडर का मौका दिया, लेकिन उन्होंने गोलीबारी को जारी रखा. मुठभेड़स्थल में मकानों में फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला. आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद कर दिए. देर रात गए तक दोनों तरफ से रुक रुक कर फायरिंग हो रही थी. आतंकी अंधेरे का लाभ लेकर भागने न पाएं, इसके लिए सुरक्षाबलों ने गांव में फ्लड लाइटस से रोशन करने के अलावा कई रास्तों को कंटीले तार से भी बंद कर दिया. आखिरकार दोनों आतंकियों को मार गिराया गया.

Share:

11 महीने में सबसे सस्ता हुआ Gold, अब सोना ख़रीदने का सही समय

Thu Mar 11 , 2021
नई दिल्ली। गोल्ड की कीमत (gold prices) करीब 11 महीने के निचले स्तर 44,680 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुकी हैं. पिछले साल अगस्त में सोना (gold) 57,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा था. तब से अब तक इसमें करीब 22 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है. क्यों घट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved