• img-fluid

    बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

  • May 10, 2024

    छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. शुक्रवार को बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों की मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए हैं.

    बता दें कि तीन जिले बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा से DRG, STF, कोबरा और सीआरपीएफ के करीब 1200 जवान ‘एंटी नक्सल ऑपरेशन’ पर निकले हैं. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को सुरक्षाबलों की टीम को इनपुट मिला कि बीजापुर के जंगलों में बड़े नक्सल लीडर्स मौजूद हैं. इसी इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया.


    बड़ी बात ये है कि सुरक्षबलों और नक्सलियों के बीच ये एनकाउंटर सुबह छह बजे से जारी है और अभी तक चल रहा है. बस्तर IG, DIG समेत तीन जिले के SP इस एनकाउंटर पर नजर बनाए हुए हैं. हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिया के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ चल रही है.

    बता दें कि सुरक्षा बलों की नक्सलियों के खिलाफ ये कोई पहली बड़ी कार्रवाई नहीं है. इससे पहले बीते महीने 16 अप्रैल को कांकेर जिले के छोटेबेटिया क्षेत्र में सुरक्षबलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था. इस दौरान तीन जवान भी घायल हुए थे, जिन्हें एयर लिफ्ट कर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया था.

    इसी महीने दो मई को नक्सल प्रभावित नारायणपुर और कांकेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सुरक्षबलों ने 25 लाख रुपए के इनामी नक्सल कमांडर समेत 10 नक्सलियों को मार गिराया था. नक्सली कमांडर का नाम जोगन्ना था. जोगन्ना पर 190 से अधिक मामले दर्ज थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों को नक्सलियों के पास से कंप्यूटर, लैपटॉप और प्रिंटर मिले थे.

    Share:

    अक्षय कांति बम की बड़ी मुश्किलें, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, कोर्ट में नहीं हुए थे पेश

    Fri May 10 , 2024
    Indore : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए अक्षय बम की परेशानियां दूर होती नजर नहीं आ रही हैै। कोर्ट ने 17 साल पुराने एक मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। शुक्रवार को इस केस में सुनवाई थी। अक्षय व उनके पिता कांति बम को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन दोनो कोर्ट नहीं पहुंचे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved