• img-fluid

    सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के उरी में घुसपैठ की नाकाम, दो आतंकवादी किए ढ़ेर

  • October 23, 2023

    श्रीनगर (Srinagar) । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। इस दौरान जवानों ने 2 आतंकवादियों (terrorists) को मार गिराया। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। श्रीनगर में रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से गुप्त जानकारी मिली थी कि नियंत्रण रेखा के पार से भारी हथियारों से लैस आतंकी उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं। इसके बाद सैनिकों को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया था और घुसपैठ रोधी ग्रिड को मजबूत किया गया था।

    रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि लगातार बारिश और कम दृश्यता की वजह से खराब मौसम का फायदा उठाकर हथियारों से लैस आतंकवादी नियंत्रण रेखा को पार करने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे आतंकवादियों के समूह को हमारे सैनिकों ने देख लिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि सुबह होने तक मुठभेड़ जारी रही, जिसमें 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया। भारतीय सेना के जवानों की यह बड़ी कामयाबी बताई जा रही है।


    घटनास्थल से राइफल, पिस्तौल और हथगोले बरामद
    प्रवक्ता ने बताया कि नियंत्रण रेखा की दूसरी तरफ मौजूद दहशतगर्द मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों को शवों को अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि इलाके पर पूरी रात नजर रखी गई। प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को घटनास्थल की गहन तलाशी ली गई और 2 AK श्रृंखला की राइफलें, 6 पिस्तौल, 4 चीन निर्मित हथगोले, कंबल और 2 खून से सने बैग सहित भारी मात्रा में लड़ाई में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री बरामद की गई। उन्होंने बताया कि बैग में से पाकिस्तानी व भारतीय मुद्रा, पाकिस्तान में उत्पादित दवाएं और खाने के सामान मिले हैं। सेना की ओर से पूरे इलाके में अब चौकसी और ज्यादा बढ़ा दी गई है।

    Share:

    कमलनाथ के निवास के बाहर हंगामा: टिकट कटने से नाराज विधायक समर्थकों ने खुद पर डाला डीजल, पुलिस ने रोका

    Mon Oct 23 , 2023
    भोपाल। पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) के बंगले के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन कर रहे विधायक मुरली मोरवाल (MLA Murli Morwal) के समर्थकों ने खुद के ऊपर डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश की। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने खुद के ऊपर पेट्रोल डाले। पुलिस ने सभी को डीजल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved