श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके लावेपोरा के उमराबाद में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों (Terrorists and security forces) के बीच 12 घंटे से ज्यादा से एनकाउंटर चल रहा है. कल देर शाम शुरु हुए इस एनकाउंटर में माना जा रहा है कि दो आतंकवादी एक घर में छुपे हुए थे. इन आतंकियों में से एक ने सुरक्षाबलों की अपील के बाद समर्पण कर दिया लेकिन दूसरा अब भी इमारत में छुपा है. यह आतंकी लगातार सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर रहा है. बताया जा रहा है कि ये दोनों लश्कर से जुड़े आतंकी हैं. एकाउंटर हाइवे के पास है, इस वजह से वहां कल शाम से ही आवाजाही बंद है.
दो दिन पहले पुंछ में पकड़े गए थे दो आतंकी
पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने ‘जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स’ के 2 आतंकवादियों को पकड़ा था. आतंकियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई. सेना ने एक बयान में कहा है, “खुफिया सूचना के आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान में पुंछ जिले के मेंढर के गलुथा हरनी के पास एक गाड़ी से 2 आतंकी पकड़े हैं और विस्फोटक सामग्री बरामद की है.”
इसमें कहा गया है, “संभावना है कि पकड़े गए आतंकवादी ‘जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स’ के हैं. इन आतंकवादियों की गिरफ्तारी के साथ सुरक्षा बलों ने एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है जो युद्ध जैसे सामानों की दुकानों और नशीले पदार्थों के काम में शामिल हैं. हथियार और विस्फोटक सामग्री की तलाश के लिए अभी भी अभियान जारी है. ये आतंकवादी राजौरी जिले में विस्फोट करने की फिराक में थे, ताकि इस क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ा जा सके.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved