• img-fluid

    नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने आठ नक्सलियों को किया ढेर, एक जवान शहीद और दो घायल

  • June 15, 2024


    रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर (Narayanpur) में पुलिस (Police) और नक्सलियों (Naxalites) के बीच मुठभेड़ की खबर है। जानकारी के अनुसार यहां अबूझमाड़ (abujhmad) के जंगलों में मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ में एक जवान बलिदान हो गया है और दो जवान घायल हैं। अभी मुठभेड़ जारी है।


    अबुझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सीमावर्ती जिलों के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया है। जवानों का संयुक्त ऑपरेशन अबुझमाड़ के कुतुल फरसबेड़ा कोड़तामेटा क्षेत्र में जारी है। जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर जिले के माड़ में पिछले दो दिनों से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। संयुक्त ऑपरेशन में नारायणपुर-कोंडागांव-कांकेर-दंतेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं बटालियन बल शामिल हैं।

    छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सुरक्षाबलों के एक बड़े ऑपरेशन में 8 नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ सुबह क़रीब साढ़े नौ बजे होने की खबर है।  जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर जिले के माड़ क्षेत्र में पिछले दो दिनों से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस संयुक्त ऑपरेशन में नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर और दंतेवाड़ा जिलों के डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स), और आईटीबीपी (इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस) की 53वीं बटालियन शामिल है।

    यह ऑपरेशन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है। अबूझमाड़ क्षेत्र, जो घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ियों से घिरा है, नक्सलियों के लिए एक प्रमुख गढ़ माना जाता है। इस मुठभेड़ की घटनाओं के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। नक्सलियों के खिलाफ इस तरह के ऑपरेशन सुरक्षा बलों के लिए चुनौतीपूर्ण होते हैं, लेकिन क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं। आधिकारिक पुष्टि और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है, इसी के बाद मुठभेड़ की पूरी तस्वीर सामने आ सकेगी।

    Share:

    पीएम मोदी काशी में 300 किसानों को देंगे आवास की सौगात, जारी करेंगे सम्मान निधि की किस्त

    Sat Jun 15 , 2024
    वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 18 जून को काशी के किसानों (farmers) से न केवल संवाद (Dialogue) करेंगे बल्कि उनके उगाए उत्पादों को भी देखेंगे। साथ ही करीब 300 किसानों को आवास (housing) का उपहार भी देंगे। उनके कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। भाजपा (BJP) नेताओं के अनुसार 21 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved