img-fluid

कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों को दोहरी सफलता

July 29, 2020

  • बांदीपोरा में मुठभेड़ के दौरान तीन जिंदा आतंकवादी गिरफ्तार
  • शोपियां में एलओसी पर घुसपैठ करते दो आतंकी ढेर, तीन भागे

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में आतंकवादियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन ऑल आउट के तहत आज 12 घंटों के अंदर सुरक्षाबलों को दोहरी बड़ी सफलता मिली है। जिससे आतंकवादियों की कमर अब टूटती जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कश्मीर घाटी के बांदीपोरा में एक घर में छिपे तीन आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की काफी देर तक मुठभेड़ हुई है । दोनों तरफ से गोलीबारी की भी खबर है । बताया गया है कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने यहां से तीन जिंदा आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि इस इलाके में अभी कुछ और आतंकवादी छिपे हो सकते हैं, जिनकी तलाश के लिए पूरे इलाके में सेना के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं । फिलहाल ये नहीं पता चल पाया है कि यह पकड़े गए आतंकवादी किस संगठन से जुड़े हैं, लेकिन पूछताछ के दौरान अब इनसे कई बड़े खुलासे भी संभव हैं। दूसरी तरफ आज तड़के भारत पाकिस्तान एलओसी से कश्मीर घाटी के शोपियां में घुसपैठ की भी बड़ी साजिश को बीएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया है। बताया गया है कि पाकिस्तान से पांच आतंकवादी सोपिया सेक्टर से एलओसी पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन पर बीएसएफ जवानों की नजर पड़ गई । बीएसएफ जवानों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर सीमा पार से आ रहे दो आतंकवादियों को वहीं पर ढेर कर दिया, जबकि फायरिंग से डरकर तीन घुसपैठिए दुम दबाकर पाकिस्तान की ओर उल्टे पांव भाग खड़े हुए हैं । गौरतलब है कि जनवरी से लेकर अब तक कश्मीर घाटी में सवा सौ से भी ज्यादा आतंकवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया जा चुका है, जिससे पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं की भी नींद उड़ गई है।

Share:

बीडब्ल्यूएफ ने ताइपे ओपन और कोरिया ओपन सहित रद्द किए चार टूर्नामेंट

Wed Jul 29 , 2020
कुआलालंपुर। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने बुधवार को कोरोनोवायरस महामारी के कारण ताइपे ओपन 2020 और कोरिया ओपन सहित चार टूर्नामेंट रद्द कर दिए हैं। ताइपे ओपन का आयोजन 1 सितंबर से 6 सितंबर तक होना था जबकि कोरिया ओपन 8 सितंबर से 13 सितंबर तक आयोजित किया जाना था। बीडब्ल्यूएफ के महासचिव थॉमस लुंड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved