इंफाल। भारतीय सेना और असम राइफल्स की फॉर्मेशन ने स्पीयर कोर के तहत पिछले तीन दिनों में मणिपुर के ककचिंग, इम्फाल पश्चिम, इम्फाल पूर्व, सेनापति और बिष्णुपुर जिलों में खुफिया सूचना पर संयुक्त ऑपरेशन चलाए। ये ऑपरेशन मणिपुर पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी के समन्वय से चलाए गए थे। समन्वित प्रयासों के परिणामस्वरूप 32 हथियारों, गोला-बारूद और अन्य युद्ध जैसे भंडार की बरामदगी हुई।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कोहिमा में बताया कि पिछले शनिवार को ककचिंग जिले के मोलटिनचैन में, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया। इसमें एक इम्प्रवाइज्ड मोर्टार, एक 0.303 राइफल, एक संशोधित कार्बाइन मशीन गन, दो सिंगल बैरल राइफल गोला-बारूद और युद्ध जैसे भंडार बरामद किए। वहीं, सेनापति जिले के हेंबंग में चार बोल्ट एक्शन राइफल्स बरामद की गईं। इंफाल पूर्व जिले के सगोलमंग से दो सिंगल बोर बैरल राइफल्स और दो इम्प्रवाइज्ड मोर्टार, गोला-बारूद और युद्ध जैसे भंडार बरामद किए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved