पुलवामा: सुरक्षा बलों (Security Forces) ने कार्रवाई करते हुए सोमवार (18 नवंबर) को दावा किया कि उन्होंने दक्षिण कश्मीर (Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama District) के त्राल इलाके में गैर स्थानीय मजदूर पर हमले में शामिल एक आतंकवादी (Terrorist) को गिरफ्तार (Arrest) किया है. गिरफ्तार आतंकवादी के पास से कुछ हथियार और गोला-बारूद (Ammunition) बरामद किया गया है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी की मौजूदगी के बारे में खबर मिली थी, जिसके आधार पर पिंगलिश गांव के बागों में तलाशी अभियान चलाया गया. तलाशी अभियान के दौरान लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया गया. उसकी पहचान लुरगाम, त्राल के इरशाद अहमद चोपन के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार चोपन पिछले महीने त्राल में गैर स्थानीय मजदूर पर हमले सहित कई मामलों में शामिल था. वहीं अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved