नई दिल्ली। भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) को लंदन हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. लंदन हाईकोर्ट (London High Court) ने भारत में माल्या की संपत्तियों पर लगाया गया सिक्योरिटी कवर हटा लिया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की अगुवाई वाले भारतीय बैंकों (Indian Banks) के कंसोर्टियम (Consortium) को माल्या से बकाया कर्ज वसूलने (Recovery) में काफी आसानी होगी. बता दें कि विजय माल्या भारतीय बैंकों को 9,000 करोड़ रुपये का चूना लगाकर ब्रिटेन फरार हो गया था.
लंदन हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद अब भारतीय बैंक विजय माल्या की बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस (Kingfisher Airlines) को दिया गया लोन भगोड़े शराब कारोबारी (Fugitive Businessman) की भारत में संपत्तियों पर कब्जा करके वसूल सकेंगे. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई वाले भारतीय बैंकों के कंसोर्टियम ने लंदन हाइकोर्ट में दायर अपील में कहा था कि माल्या की भारत में संपत्तियों (Indian Properties) पर लगाया गया सिक्योरिटी कवर हटा लिया जाए. कंसोर्टियम की इस मांग को लंदन हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. इससे भारतीय बैंक अब माल्या की संपत्तियों को आसानी से नीलाम कर अपना बकाया वसूल कर सकेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved