रियासी. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के रियासी (Reasi) में बने चिनाब रेलवे ब्रिज (Chenab railway bridge) पर आतंकी हमले (terror attack) के खतरों की चेतावनी के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यह ब्रिज रणनीतिक रूप से बेहद अहम है, जो दुनिया के सबसे ऊंचे पुलों में शामिल है. चिनाब नदी पर बना यह पुल पीसा की मीनार से 37 मीटर ऊंचा है और कई भूभाग और संरचनात्मक चुनौतियों के बावजूद बनाया गया है. अपनी तरह का एकमात्र आर्च ब्रिज कश्मीर को जोड़ने के मिशन के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगले 1 साल में रेलवे, कश्मीर को अखिल भारतीय रेलवे नेटवर्क के साथ जोड़ने के प्रोजेक्ट को पूरा करने की तैयारी में है.
रियासी में हुई थी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़
इसी साल सितंबर के मध्य में जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के चसाना पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले शिकारी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने दिन में 1 बजे बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू किया था. सुरक्षाबलों ने जंगल में छिपे आतंकवादियों की निशानदेही कर ली है. अधिकारियों ने बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी मिलने पर शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे अभियान शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि शिकारी इलाके में संक्षिप्त मुठभेड़ हुई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved