img-fluid

‘मूसेवाला’ की तरह जान से मारने की धमकी के बाद सलमान खान और उनके परिवार की बढ़ाई गई सुरक्षा

June 06, 2022


मुम्बई । बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood Actors) सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता सलीम खान (His Father Salim Khan) को ‘मूसेवाला’ की तरह जान से मारने की धमकी (Death Threats like ‘Moosewala’) मिलने के एक दिन बाद सोमवार को मुम्बई पुलिस (Mumbai Police) ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी (Security Beefed up)।


पुलिस के संयुक्त आयुक्त विश्वास नागरे पाटिल और अन्य अधिकारियों के साथ मुम्बई पुलिस की टीम बांद्रा पश्चिम स्थित सलमान के घर पर पहुंच गई है। पुलिस टीम ने धमकी भरे पत्र के संबंध में सलमान खान के परिवार से पूछताछ की।

पुलिस ने बताया कि 87 वर्षीय सलीम खान को हाथ से लिखा धमकी भरा खत रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बांद्रा बैंडस्टैंड प्रोमेनेद में एक बेंच पर मिला। वह आमतौर पर जॉगिंग के बाद उसी बेंच पर बैठते हैं। यह खत उन्हें तथा सलमान खान को संबोधित करके लिखा गया था। इसमें उन्हें ‘मूसेवाला’ की तरह जान से मारने की धमकी दी गई थी।

संयुक्त आयुक्त ने कहा कि मामले की प्रारंभिक जांच के बाद ही वह इस संबंध में टिप्पणी करेंगे। बांद्रा पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस और पुलिस की अपराध शाखा दोनों इसकी जांच कर रहे हैं। पुलिस इलाके की सीसीटीवी खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।

Share:

बस हादसाः एयरफोर्स के विमान से खजुराहो लाई जाएंगी मृतकों की पार्थिव देह

Mon Jun 6 , 2022
भोपाल। उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi of Uttarakhand) जिले में चार धाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं की बस (Buses of devotees of Madhya Pradesh) रविवार शाम को गहरी खाई में गिर जाने से 26 लोगों की मौत हो गई थी। देर रात उनका पोस्टमार्टम हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रक्षा मंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved