मुंबई। मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मुंबई स्थित घर ‘एंटीलिया’ (Antilia) की सिक्योरिटी बढ़ा (increased security) दी गई है. मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम (Mumbai Police Control Room) में आए एक टैक्सी ड्राइवर के फोन कॉल के बाद पुलिस महकमा सक्रिय हो गया है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को कॉल कर टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि दो लोग एंटीलिया(Antilia) के बारे में पूछताछ कर रहे थे.
टैक्सी ड्राइवर के फोन कॉल के बाद एक्टिव हुई मुंबई पुलिस ने इसे मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के लिए खतरे के रूप में देखा और मामले की जांच शुरू कर दी. टैक्सी ड्राइवर ने पुलिस को बताया है कि एंटीलिया (Antilia) के बारे में जानकारी कर रहे दोनों लोगों के पास एक थैला था. पुलिस दोनों संदिग्धों की तलाश कर रही है. टैक्सी ड्राइवर के बयान के आधार पर जांच की जा रही है.
एंटीलिया (Antilia) के बारे में दो लोगों द्वारा पूछताछ किए जाने का मामला सामने आने के बाद जहां मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की घर है उस पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इलाके में नाकाबंदी करके सभी संदिग्धों की जांच की जा रही है. मुंबई पुलिस की ओर से तमाम सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं.
बता दें, इससे पहले मुकेश अंबानी के घर के बाहर फरवरी में विस्फोटक से लदी एक एसयूवी बरामद की गई थी. एसयूवी में 20 जिलेटिन की छड़ें और एक चिट्ठी मिली थी. चिट्ठी में मुकेश अंबानी व उनकी पत्नी नीता अंबानी को धमकी दी गई थी. इस मामले में मुंबई पुलिस एसआई सचिन वझे अभी भी हिरासत में है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved