श्रीनगर। कश्मीर में टारगेट किलिंग (Target Killing in Kashmir) की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों (security agencies) ने आतंकियों की मोडस ऑपरेंडी (modus operandi of terrorists) को नाकाम बनाने के लिए घाटी में विशेषकर श्रीनगर में रणनीति में बदलाव (Change in strategy in Srinagar) किया है। 90 के दशक में जब आतंकवाद चरम पर था तो सर्च ऑपरेशन चलाए जाते थे। अब उसी तर्ज पर श्रीनगर में रैंडम सर्च ऑपरेशन(random search operation) चलाए जा रहे हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि हाइब्रिड आतंकियों ने जबसे पिस्तौल से घटनाओं को अंजाम देना शुरू किया है, तब से सुरक्षा एजेंसियों(security agencies) को और ज़्यादा चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले वारदात में एके 47 जैसे हथियारों का इस्तेमाल किया जाता था, जोकि कैरी करना आसान नहीं होता था लेकिन पिस्तौल आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं, क्योंकि इसे छुपाना आसान है। इसलिए इस मोडस ऑपरेंडी (modus operandi) को काउंटर करने के लिए रैंडम सर्च ऑपरेशन शुरू किए गए हैं।
वहीं इसी तर्ज पर वीरवार को भी श्रीनगर के कई इलाकों को सुरक्षाबलों ने घेरे में ले लिया। इस दौरान राहगीरों को एक कतार में खड़ा कर उनके शिनाख्ती कार्ड चेक किए गए, गाड़ियों की तलाशी ली गई और यहां तक कि कुछ दुकानों को भी खंगाला गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved