img-fluid

पत्नी पर कार चढ़ाने के मामले में फिल्ममेकर कमल किशोर पर लगी धारा 307, FIR दर्ज

October 29, 2022

मुंबई: फिल्म प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं. उनपर पत्नी को कार से कुचलने का आरोप था. वह कई दिनों से फरार चल रहे थे. मुंबई पुलिस ने गुरुवार रात को गिरफ्तार किया था. अब उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (जान से मारने का प्रयास) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. गिरफ्तार करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 30 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. उनके खिलाफ पत्नी को कार से टक्कर मारने का मामला दर्ज किया गया है.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने फिल्म प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (मर्डर करने का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किय गया है. गिरफ्तार करने के बाद उन्हें अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया और उन्हें 30 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. यानी कमल अब रविवार तक कस्टडी में रहेंगे.

बता दें कि कमल किशोर मिश्रा की पत्नी को गंभीर चोटें भी आईं हैं. उनके सिर पर चोट लगी है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना 19 अक्टूबर को वेस्ट अंधेरी के एक रिहायशी अपार्टमेंट की पार्किंग एरिया में घटी थी. वीडियो में देखा गया था कि एक महिला एक कार रोकने की कोशिश करती है, लेकिन चालक कार नहीं रोकता और उसे टक्कर मारता है और महिला गिरती है तो उस पर कार का अगला पहिया चढ़ा देता है.


पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा
कमल किशोर की पत्नी का दावा है कि कार से घायल होने वाली महिला वो खुद हैं. कार में उनके पति कमल थे. उन्होंने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि वह अपने पति से मिलने के लिए घर पहुंची थीं लेकिन कार में उन्होंने उन्हें किसी अन्य महिला के साथ रोमांस करते हुए देख लिया था, जब उन्होंने दोनों से बात करने की कोशिश की, तो कमल ने उनपर कार चढ़ा दी थी.

फरार चल रहे थे कमल किशोर
इस घटना के बाद कमल किशोर मिश्रा फरार चल रहे थे. उनकी पत्नी ने अंबोली पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. वीडियो देखने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था और प्रोड्यूसर की खोज में लग गई थी. गुरुवार रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

Share:

ग्राहकों की डिमांड इतनी कि बढ़ गई इस बेहतरीन SUV की प्राइस, जानें डिटेल

Sat Oct 29 , 2022
नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी निसान ने बीते दिनों में अपनी मिड साइस एसयूवी निसान मैग्नाइट को लॉन्च किया था। मार्केट में लॉन्च होने के बाद ग्राहकों से इस कार को बहुत प्यार मिला। इस कार को खरीदने वालों ने ताबड़तोड़ बुकिंग्स की, जिसके जरिए कंपनी को भी काफी फायदा हुआ। निसान मैग्नाइट को लोग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved