img-fluid

प्रदेश में धारा-144 लागू रहेगी; शादी समारोह में 20 लोगों को ही अनुमति

May 26, 2021

  • शादी में वर-वधू पक्ष से 10-10 लोगों की अनुमति लेकिन टेस्ट जरूरी
  • प्रदेश में धारा-144 लागू रहेगी
  • इंदौर-भोपाल में सावधानी की जरूरत
  • वैवाहिक कार्यक्रम में होगी टेस्टिंग

इंदौर। कोरोना के केस कम होने के बाद मध्य प्रदेश में अब अनेक जिलों को अनलॉक (Unlock) किया जाने की प्रक्रिया 1 जून से शुरू होने जा रही है प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस हेतु दिशा निर्देश जारी की है लेकिन कोरोना फिर रफ्तार ना पकडे इसके लिए भी अनेक कदम उठाए जाएंगे, गुरुवार को फिर भोपाल (Bhopal) में गृहमंत्री की मौजूदगी में हाई पावर मीटिंग होगी और बहुत कुछ निर्णय इस मीटिंग में लिए जाने की उम्मीद है।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 1 जून से अनलॉक की शुरुआत होगी,  प्रदेश में धारा 144 लागू रहेगी। वैवाहिक कार्यक्रमों की अनुमति दी जाएगी, लेकिन दोनों पक्षों से 10-10 से ज्यादा लोग शामिल हो सकेंगे। । अनलॉक के संबंध में विचार-विमर्श के लिए गुरुवार को गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता मंत्री समूह की बैठक होगी।

मुख्यमंत्री ने बुधवार देर शाम जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा टला नहीं है। इंदौर व भोपाल में सावधानी की जरुरत है। दोनों जिलों में कोरोना के पॉजिटिव केस आ रहे हैं। रतलाम, सीधी में भी ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि अभी लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन कर्फ्यू अनंतकाल तक नहीं रह सकता। हमने तय किया है कि 1 जून से धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियां (Financial Activities) शुरू करेंगे।



उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के लिए सावधान रहने की जरुरत है। यदि असवाधान रहे, बड़े पैमाने पर आयोजन होने लगे और भीड़ जुटने लगी, तो संक्रमण को फैलने में देर नहीं लगेगी। इसलिए कोरोना कर्फ्यू धीरे-घीरे खुलेगा। गांव में ग्राम, ब्लाॅक और जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप तय करेंगे। हमने इसके लिए रोडमैप तैयार किया है।

वैवाहिक कार्यक्रम में होगी टेस्टिंग
मुख्यमंत्री ने कहा कि शादी कार्यक्रम में अधिकतम 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति रहेगी। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर ही कोरोना के टेस्ट कराया जाएगा। क्योंकि यदि संक्रमण बढ़ा तो फिर दिक्कत होगी। 

Share:

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 7162 हुए, नए 577

Thu May 27 , 2021
इंदौर। 26 मई की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 577 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 8537 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 6351 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 7936 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 147922 हो गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved