भोपाल। भोपाल के हनुमानगंज, टीला जमापुरा और गौतम नगर थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू के बाद लगाई गई धारा 144 भी हटा दी गई है, लेकिन विवाद वाले प्लॉट के दो किलोमीटर के एरिया में कड़ी चौकसी रखी गई है। इतना ही नहीं किसी भी तरह की आशंका से निपटने के लिए कैमरों से नजर रखी जा रही है। प्लॉट को पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए उसके आसपास कैमरे भी लगाए गए हैं। प्लॉट तक जाने वाले रास्तों को अभी सील रखा गया है। यहां पर किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं है। यहां पर जिला पुलिस बल के साथ ही विशेष सुरक्षा बल तैनात किया गया है। इसके कारण एक दिन पहले सोमवार को हमीदिया रोड से लेकर छोला रोड, बैरसिया रोड पर पूरी तरह कारोबार प्रभावित रहा। लोगों की आवाजाही तो रही, लेकिन दुकान और मार्केट नहीं खुले। पुलिस प्रशासन को आज सभी तरह की स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।
अब यहां पर सख्ती
पुलिस ने स्थिति को देखते हुए सभी पाबंंदियां हटा दी हैं, लेकिन अब भी पुलिस के पाइंट लगे हुए हैं। खास तौर पर हनुमानगंज थाना क्षेत्र में अभी पुलिस की उपस्थिति ज्यादा हैं। इसमें शांति नगर और राजदेव कॉलोनी के आसपास पुलिस का कड़ा पहरा है। यहां पर पुलिस अभी भी ज्यादा लोगों एक साथ आने-जाने नहीं दे रही है। गौरतलब है कि सोमवार को हनुमानगंज थाने से लगे 11 थाना क्षेत्रों से धारा 144 हटा दी गई। इसके साथ ही हनुमानगंज, गौतम नगर और टीला जमालपुरा थाना क्षेत्रों से कफ्र्यू हटाकर धारा 144 लगा दी गई थी। देर रात उसे भी हटा दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved