रांची: झारखंड की राजधानी रांची में मैट्रिक की परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसको लेकर किसी तरह की कोई भी कोताही नहीं बरती जा रही है. परीक्षा को देखते हुए राजधानी के 87 परीक्षा केंद्रों पर 14 मार्च 2023 से 5 अप्रैल तक धारा 144 लगा दी गई है, ताकि परीक्षा में किसी तरह की कोई भी अड़चन ना आने पाए.
जैक बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट के अनुसार, जैक की ओर से आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 14 मार्च से 5 अप्रैल 2023 तक निर्धारित है. रांची के 87 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9:45 बजे से दोपहर के 1:05 तक परीक्षा आयोजित की गई है.
रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षार्थी और उनके अभिभावकों के परीक्षा केंद्रों में भीड़ उमड़ने से विधि व्यवस्था भंग होने की आशंका बनी रहती है. इसे देखते हुए धारा 144 का पालन सख्ती से होना जरूरी है.
इन परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन कराने और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, रांची एवं सीनियर एसपी, रांची द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.
विधि व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए रांची के सदर एसडीओ ने धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा जारी की है. इसके साथ ही कुछ पाबंदी भी रहेगी, जैसे 4 या 5 से ज्यादा व्यक्तियों के एक जगह जमा होने पर मनाही.
किसी प्रकार की ध्वनि यंत्र का व्यवहार नहीं करना. किसी प्रकार का अर्थशास्त्र जैसे बंदूक, राइफल, रिवाल्वर, बम, बारूद आदि लेकर ना चलना. किसी प्रकार के हरवे हथियार जैसे लाठी, डंडा, तीर धनुष आदि लेकर चलने पर मनाही. इसके अलावा किसी प्रकार की बैठक या आम सभा के आयोजन पर भी रोक रहेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved