देश

मुंबई में सात जनवरी तक के लिए धारा 144 लागू, कोरोना के बढ़ते मामले के बाद फैसला

मुंबई। देश के कई राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का तेजी से प्रसार होने लगा है। इस बाबत कई राज्यों ने सख्ती करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में महाराष्ट्र पुलिस ने राजधानी मुंबई में धारा 144 लागू कर दिया है। धारा 144 लगाने के बाद अब महानगर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year Celebration) के दौरान पुलिस ने 30 दिसंबर से सात जनवरी तक रेस्टोरेंट, होटल, बार, पब, रिसॉर्ट और क्लब सहित किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल के जश्न, पार्टियों पर रोक लगा दी है।

मुंबई में 82 फीसदी की रफ्तार से बढ़े कोरोना के मामले
मुंबई में कोरोना के रोजाना मामले डराने लगे हैं। बीते 24 घंटे में यहां 2,510 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस दौरान 251 लोग ठीक हुए हैं। इससे पहले यहां मंगलवार को 1377 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। ऐसे में दो दिन में कोरोना के रोजाना मामलों में आई लगभग दोगुनी उछाल ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसी के साथ मुंबई में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से अब तक कुल 7 लाख 75 हजार 808 केस आ चुके हैं, जबकि एक्टिव केसों की संख्या 8060 है। मुंबई में कुल 16 हजार 375 मौतें हुई हैं। शहर में फिलहाल रिकवरी रेट 97 फीसदी पर बना हुआ है।

आदित्य ठाकरे ने की स्थिति की समीक्षा
कोरोना के मामलों में आए उछाल को लेकर आदित्य ठाकरे ने अधिकारियों के साथ अहम बैठक की और स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद आदित्य ने बताया कि मुंबई में कोरोना के केसों मे इजाफे को देखते हुए हमने बैठक कर हालात की समीक्षा की और तैयारियों का जायजा लिया। मैं सभी से अपील करता हूं कि घबराएं नहीं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हमें अत्यधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है।

Share:

Next Post

न्यू ईयर के जश्न पर पहरा: रात 11 बजे के बाद नहीं कर सकेंगे पार्टी, शराबियों को पकडऩे 2 हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

Thu Dec 30 , 2021
पुलिस के 150 जगहों पर चेकिंग पाइंट, 40 जगह ब्रीथ एनालाइजर का उपयोग होगा शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ गाड़ी जब्त भी होगी भोपाल। राजधानी में न्यू ईयर के जश्न पर पुलिस और प्रशासन का कड़ा पहरा रहेगा। जश्न के दौरान पुलिस और प्रशासन कढ़ाई के साथ शासन की गाइड […]