लखनऊ। कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) के बाद कल पहला जुमा है, इसे देखते हुए प्रदेश भर में ख़ास सतर्कता (lucknow news) बरती जा रही है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) पीयूष मोर्डिया ने लखनऊ कमिश्नरी में 10 जुलाई तक सीआरपीसी की धारा 144 (Lucknow 144 news) लागू करने का आदेश दिया। इसके अलावा पुराने लखनऊ में ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है।
गुरुवार शाम पीयूष मोर्डिया खुद मैदान में उतरे और मौलवीगंज से पाटानाला तक फ़्लैग मार्च किया। शुक्रवार को डीसीपी वेस्ट अपनी टीम के साथ फ्लैग मार्च करेंगे। 10 जून को होने वाले जुमे के मद्देनज़र लखनऊ के चौक, ठाकुरगंज, वज़ीरगंज, सआदतगंज, अमीनाबाद, बाजारखाला, तालकटोरा, कैसरबाग, मदेयगंज और हसनगंज इलाके में खास सतर्कता बरती जा रही है।
लखनऊ के अलावा कानपुर में भी जुमे की नमाज से पहले धारा 144 लागू की गई है। शहर में अमन-चैन बहाल करने के लिए 52 दिनों के लिए धारा 144 लगाई गई है। शुक्रवार को जुमे की नमाज होनी है। जुमे की नमाज के लिए जिला प्रशासन ने गुरुवार से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीएम और पुलिस के अधिकारियों ने पुलिस लाइन में धार्मिक गुरुओं के साथ बैठक की। पुलिस और खुफिया तंत्र अलर्ट मोड पर है। हिंसा वाले इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
बेकनगंज थाना क्षेत्र स्थित यतीमखाना में बीते शुक्रवार तीन जून को जौहर फैंस एसोसिएशन के अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने बाजार बंद करने का ऐलान किया था। जुमे की नमाज के बाद भीड़ इकट्ठा हुई और परेड की तरफ निकल पड़ी। इस दौरान भीड़ ने दूसरे समुदाय की दुकानों को भी बंद कराने में जुट गई, लेकिन जैसे ही भीड़ चंद्रेश्वर हाते के पास पहुंची तो दूसरे पक्ष ने विरोध करना शुरू कर दिया। इसी दौरान देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। तीन जून को कानपुर देहात में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आए थे। पुलिस कर्मी वीआईपी ड्यूटी पर लगे थे। जिसका फायदा उपद्रवियों ने उठाया था।
जुमे की नमाज को लेकर साइबर सेल एक्टिव मोड में है। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं। सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी, भ्रामक खबरें चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी है। वहीं, बेकनगंज के यतीमखाना में जुमे की नमाज पर शहर में सबसे ज्यादा भीड़ होती है। यतीमखाना में जुमे की नमाज सबसे देर में होती है। हिंसा वाले इलाकों की मस्जिदों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved