• img-fluid

    भोपाल के केरवा डैम पर धारा 144 लागू, वहां जाने पर दर्ज होगा केस

  • December 03, 2022

    भोपाल: भोपाल के केरवा डेम (Kerwa Dam of Bhopal) के एक टूरिस्ट स्पॉट पर धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही लोगों के वहां जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. धारा 144 लागू होने के बाद वहां लोगों के जाने पर धारा 188 के तहत केस दर्ज किया जाएगा. दरअसल केरवा डेम के इस टूरिस्ट स्पॉट (tourist spot) पर बीते 10 सालों में 50 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. यही वजह है कि खतरे को देखते हुए प्रशासन (Administration) ने यहां धारा 144 लागू कर दी है.

    बता दें कि कुछ महीने पहले ही यहां 3 युवकों की मौत हुई थी, जिसके बाद प्रशासन ने इसके बाद धारा 144 लागू कर दी गई है. खास बात ये है कि प्रशासन ने पहले यहां फेंसिंग कर पूरे क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया था. साथ ही चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया था लेकिन इसके बावजूद लोग प्रतिबंधित क्षेत्र में चले जाते थे. प्रतिबंधित इलाके में लोग पिकनिक मनाने जाते थे. ऐसे में डीसीपी जोन-1 साईं कृष्णा ने बुधवार को धारा 144 लागू करने के आदेश जारी कर दिए. धारा 144 के आदेश को लागू कराने की जिम्मेदारी थाना प्रभारी रातीबड़ को दी गई है.


    केरवा डेम के जिस टूरिस्ट स्पॉट पर धारा 144 लागू की गई है, उसे मौत का कुआं के नाम से जानते हैं. यह मौत का कुआं भोपाल के एमपी नगर क्षेत्र से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर केरवा क्षेत्र में हैं. यह वह हिस्सा है, जहां केरवा डैम का बैक वाटर बहता है. यह चट्टानी इलाका है, जिसके आसपास वन विभाग, राजस्व विभाग और जल संसाधन विभाग की जमीनें हैं. यह प्राकृतिक रूप से पानी के बहाव क्षेत्र में एक गहरा क्षेत्र है, जिसमें गर्मियों में भी पानी भरा रहता है. इस इलाके में कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें 50 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

    Share:

    दिल्ली दंगों के 2 आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी

    Sat Dec 3 , 2022
    नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चांदबाग इलाके (Chand Bagh area of Delhi) में फरवरी 2020 में हुए दंगे से जुड़े मामले में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के पूर्व छात्र उमर खालिद और खालिद सैफी (Umar Khalid and Khalid Saifi) को कोर्ट ने बरी कर दिया है। जानकारी के अनुसार पूर्वी दिल्ली की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved