img-fluid

3 पत्‍नियां और 5 बच्चों का राज़ एसे खुला

May 25, 2021

पटना। आपने किसी ऐसे शख्स के बारे में सुना है, जिसको एक से अधिक शादियां (Wedding) करने का शौक हो? बहुत कम सुनने को मिलता है, लेकिन यकीन मानिये पटना (Patna) में एक ऐसा शख्स मिला है जिसको शादियों का शौक रहा है। झूठ और धोखे की बुनियाद पर की गई करतूत का आखिरकार भांडा फूट ही गया।



यह पूरा मामला पटना के पोठही गांव के रहने वाले संजय कुमार पासवान की। जिन्‍हें शादियों का ऐसा शौक चढ़ा कि देखते ही देखते एक नहीं बल्कि तीन विवाह रचा डाले। यहां तक कि आरोपी युवक ने पहली शादी काशीनगर धनरूआ निवासी बेबी देवी के साथ की थी, जिनसे उसे 3 बच्चे भी हैं, दूसरी शादी ममता नाम की महिला से की जिनसे उसे एक बेटा है, जबकि तीसरी शादी जटड्डूमरी की रहने वाली पुष्पा कुमारी के साथ की। तीनों शादियां उसने झूठ बोलकर की। यहां तक कि तीनों पत्नियों को अलग-अलग रखकर इस मुगालते में था कि किसी को उसकी इस करतूत का पता नहीं चल पाएगा, लेकिन तीसरी पत्नी पुष्पा पिछले कुछ दिनों से पति की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही थी।


पत्‍नी पुष्‍पा ने अपने स्‍तर पर छानबीन करते हुए अपने पति को दूसरी पत्नी के साथ पकड़ लिया। मामला बढ़ने के बाद तीसरी पत्नी ने थाने जाकर पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी। प्राथमिकी में इस बात का उल्‍लेख किया गया है कि जब वह दूसरी पत्नी ममता देवी के पास पहुंचा तब तीसरी पत्नी अपने बच्चे के साथ वहां पहुंच गईं। ममता का बेटा जब संजय को पापा बोलने लगा तो पुष्पा कुमारी के होश उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भी भेज दिया गया है।

Share:

Debit Card पर भी मिलती है EMI की सुविधा, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा

Tue May 25 , 2021
नई दिल्ली। आजकल EMI का काफी चलन है, शॉपिंग करिए और उसे EMI में कनवर्ट करवा लीजिए। इसके कई फायदे हैं, पहला तो ये कि एकमुश्त रकम खर्च नहीं होती, कई बार आपको पेमेंट इंटरेस्ट भी नहीं लगता। लेकिन EMI की सुविधा आमतौर पर क्रेडिट कार्ड पर ही मिलती है और क्रेडिट कार्ड सभी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved