गोवा (Goa)। गोवा में चार साल के बेटे की हत्या के मामले में गिरफ्तार स्टार्ट-अप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ (CEO of start-up company Suchana Seth) को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं. सेठ की गिरफ्तारी के तीन दिनों बाद पुलिस ने दावा किया है कि टिश्यू पेपर के टुकड़े पर लिखा एक हैंड रिटेन नोट बरामद किया गया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि गुप्त नोट इस तरफ इशारा करता है कि सूचना सेठ नहीं चाहती थी कि उसके बेटे की कस्टडी उसके पति को मिले.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि उस टिश्यू पेपर को फाड़ने की कोशिश की गई थी. पुलिस ने बताया कि उस टिश्यू पेपर पर अंग्रेजी में आईलाइनर से पांच पंक्तियां लिखी गई थी.
गौरतलब है कि सूचना सेठ और उसके पति वेंकटरमन पीआर दोनों अलग रह रहे थे. दोनों की शादी साल 2010 में हुई और 2019 में उनका एक बेटा हुआ, जिसके बाद दोनों में मतभेद होने लगे. इसके बाद दोनों अलग रहकर तलाक और बच्चे की कस्टडी की कार्यवाही में उलझे रहे.
15 लोगों के बयान ले चुकी है पुलिस
इस मामले में पुलिस ने अब तक 15 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस ने सूचना सेठ को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से उस समय पकड़ा था जब वह कथित तौर पर अपने बेटे के शव को एक बैग में भरकर कैब में भागने की कोशिश कर रही थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved