तेलंगाना सचिवालय को लेकर विवाद गहराया
हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित सचिवालय के गुंबद को लेकर राजनीति गरमा गई है। कुछ दिन पहले तेलंगाना प्रदेश भाजपाध्यक्ष बांदी उपाध्याय ने पुराने हैदराबाद में बने सचिवालय के ऊपरी हिस्से को मस्जिद के गुंबद जैसा बताया था और कहा था कि अब भाजपा बाबरी मस्जिद की तरह सचिवालय पर सर्जिकल स्ट्राइक कर इसे गिरा देगी। उनके इस बयान पर कई मुस्लिम संगठनों ने आपत्ति उठाई थी और कहा था कि भाजपा देश में हर इस्लामी निशानियों को तबाह करने पर तुली है।
हमारे लोगों ने चूडिय़ां नहीं पहनीं : ओवैसी
इस बयान पर पलटवार करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश में मुस्लिमों को धमकाया जा रहा है। अब मोदीजी के नेता सरकारी इमारतों पर सर्जिकल स्ट्राइक की बात करने लगे हैं। ओवैसी ने कहा कि हम पर सर्जिकल स्ट्राइक की तो हमारे लोगों ने चूडिय़ां नहीं पहन रखी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved