img-fluid

कांग्रेस के सत्ता में आते ही प्रजालु तेलंगाना का प्रतीक बन जाएगा सचिवालय भवन : जयराम रमेश

November 28, 2023


नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) जयराम रमेश (Jayaram Ramesh) ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही (As soon as Congress Comes to Power) सचिवालय भवन (Secretariat Building) प्रजालु तेलंगाना (Prajalu Telangana) का प्रतीक बन जाएगा (Will become the Symbol) ।


जयराम रमेश ने मंगलवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव पर तंज करते हुए कहा कि उन्होंने नए सचिवालय भवन का उद्घाटन किया और राज्य पर शासन करने के लिए अपने फार्महाउस लौट आए, लेकिन एक बार सबसे पुरानी पार्टी सत्ता संभालने के बाद नए मुख्यमंत्री के तहत यह इमारत प्रजालु का प्रतीक बन जाएगी।

एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस महासचिव रमेश ने कहा, “अभी हैदराबाद में नए सचिवालय भवन के पास से गुजरा। केसीआर अपने फार्महाउस से सत्तारूढ़ तेलंगाना वापस जाने से पहले केवल इसके उद्घाटन के लिए यहां उपस्थित थे।” उन्होंने कहा, “यह इमारत जल्द ही नए कांग्रेसी मुख्यमंत्री के तहत प्रजालु तेलंगाना का प्रतीक बन जाएगी, जो जन-केंद्रित शासन का केंद्र है।”

राव ने इस साल की शुरुआत में तेलंगाना के नए सचिवालय भवन का उद्घाटन किया था। कांग्रेस राज्य में आक्रामक तरीके से प्रचार कर रही है और उसने लोगों को कई गारंटी भी दी है। 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। मंगलवार को चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा।

Share:

आमिर की फिल्म ‘लगान’ में अहम योगदान देने वाले जोइस का निधन, कई बॉलीवुड फिल्मों में किया काम

Tue Nov 28 , 2023
नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री से एक बार फिर दुखद खबर सामने आ रही है। आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लगान’ सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में अहम योगदान (Important contribution in many Bollywood films) देने वाले सिनेमैटोग्राफर गुरुराज जोइस (Cinematographer Gururaj Jois) नहीं रहे। 27 नवंबर को बेंगलुरु में दिल का दौरा पड़ने से उनका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved