img-fluid

लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की गुपचुप रिहाई, दूसरे गेट से निकाला गया बाहर

January 27, 2023

नई दिल्ली। तिकुनिया हिंसा (tikunya violence) मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से आठ सप्ताह की अंतरिम जमानत (Interim bail) के बाद शुक्रवार की शाम को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Tenny) के पुत्र और मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को जिला कारागार (district jail) से रिहा कर दिया गया। वह पिछले 280 दिन से जिला कारागार में अपने अन्य 13 साथियों के साथ जेल में बंद था। जिला कारागार के पिछले दरवाजे से आशीष मिश्र मोनू को गुपचुप रिहा कर दिया गया।

तिकुनिया हिंसा मामले में मुख्य आरोपी और मंत्री पुत्र आशीष मिश्र मोनू को आखिरकार शुक्रवार को एक बार फिर से रिहाई मिल गई। एडीजे प्रथम अदालत ने जमानतदारो की सत्यापन रिपोर्ट मिलने के बाद शुक्रवार को जिला जेल में रिहाई आदेश भेजा, जहां सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई सशर्त अंतरिम जमानत के संबंध में अंडरटेकिंग दाखिल करने पर आशीष मिश्र मोनू को रिहा कर दिया गया।


तीन अक्तूबर 2021 को तिकुनिया में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोग मारे गए थे। मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के पुत्र आशीष मिश्र मोनू को मुख्य आरोपी बनाया गया है। आशीष मिश्र को जेल से दूसरी बार रिहा किया गया है। इससे पूर्व हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद आशीष मिश्र मोनू की रिहाई दे दी थी। हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत आदेश को रद्द कर दिया था। इसी के बाद दोबारा जमानत आदेश पर सुनवाई हुई तो हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने जमानत देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद से ही मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित चल रहा था।

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्र मोनू को आठ सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत पर रिहाई करने का आदेश जारी किया, जिसके चलते बुधवार को तीन-तीन लाख रुपये के दो जमानतदार दाखिल किए गए थे। शुक्रवार को दोनों जमानत के संबंध में सत्यापन रिपोर्ट मिलने के बाद प्रथम एडीजे अदालत ने रिहाई के आदेश भेज दिए। साथ ही जिला कारागार खीरी को सशर्त आदेश के संबंध में अंडरटेकिंग भेजी थी, जिसे मंजूरी करते ही आशीष मिश्र मोनू की रिहाई मुकम्मल हो गई और गुपचुप तरीके से जेल के पिछले दरवाजे से उसे रिहा किया गया। अपने एक अन्य साथी के साथ आशीष मिश्र सफेद रंग की सीडान गाड़ी में बैठकर शाहपुरा कोठी स्थित अपने घर के लिये रवाना हो गया। हालांकि, अगले उसे पुलिस को अपनी लोकेशन की जानकारी देनी होगी और यूपी व दिल्ली से बाहर पनाह लेनी होगी।

Share:

त्रिपुरा के पूर्व TMC प्रमुख भाजपा में शामिल

Fri Jan 27 , 2023
अगरतला। विधानसभा चुनाव से पहले त्रिपुरा के पूर्व टीएमसी प्रमुख (Former TMC chief of Tripura) सुबल भौमिक और राज्य के माकपा नेता मोबोशर अली (moboshar ali) शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved