• img-fluid

    सोनाली फोगाट की मौत का खुलेगा राज, CCTV और लैपटॉप गायब करने वाला हिरासत में

  • August 31, 2022


    चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले में हरियाणा पुलिस को बड़ी सफलता है. अब सोनाली फोगाट के मर्डर का राज खुलने की उम्मीद बढ़ गई है. सोनाली के फॉर्म हाउस से लैपटॉप, सीसीटीवी का डीवीआर गायब करने वाले शिवम को पकड़ लिया है. उससे हरि.याणा पुलिस की एक टीम पूछताछ कर रही है.

    दरअसल, जिस कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम पर सोनाली के परिवार ने फॉर्म हाउस स्थित दफ्तर से लैपटॉप, डीवीआर, ऑफिस का मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज चुराकर गायब होने का आरोप लगाया था, उस कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम को हरियाणा पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ जारी है. शिवम से पूछा जा रहा है कि उसने किसके कहने पर यह चोरी की थी.

    अब तक सोनाली की मौत की गुत्थी में पांच किरदार पुलिस की गिरफ्त में थे. इसमें सोनाली फोगाट का पीए सुधीर सांगवान, उसका दोस्त सुखविंदर, कर्लीज़ क्लब के मालिक एडविन नुनेस, ड्रग पैडलर दत्त प्रसाद गांवकर और ड्रग तस्कर रामा मांड्रेकर शामिल हैं. अब पुलिस ने छठवें किरदार शिवम को हिरासत में लिया है.

    शिवम, सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान का बेहद करीबी था और हिसार में सोनाली के फॉर्म हाउस में रहता था.सोनाली की मौत के अगले ही दिन सांगवान ने शिवम को फोन करके फॉर्म हाउस से लैपटॉप, डीवीआर और कुछ और जरूरी काम गायब करने के लिए कहा. यानी शिवम कुछ अहम सुराग लेकर फरार हुआ.


    अब सवाल ये कि आखिर ऐसा क्या था उस लैपटॉप और डीवीआर में, जिसे सांगवान ने सोनाली की मौत के बाद फॉर्म हाउस से हटवाया? इस सवाल का जवाब जानने के लिए शिवम से पूछताछ की जा रही है. सोनाली के परिवार का आरोप है कि पूरी प्लानिंग के तहत सोनाली को गोवा ले गया, जबकि परिवार को जानकारी दी गई कि सोनाली चंडीगढ़ जा रही है.

    पीए सुधीर सांगवान के साथ एक परेशानी ये थी कि सोनाली की सुरक्षा मिली हुई थी. ऐसे में गोवा जाते वक्त उसने सोनाली के सुरक्षा गार्ड को गुड़गांव में ही रोक लिया. अब मामले की कड़ियों को जोड़ते हुए गोवा पुलिस, हरियाणा का रूख कर रही है, जहां सोनाली के परिवार करीबी और केस से जुड़े लोगों से सवाल जवाब किए जाएंगे.

    इससे पहले गोवा पुलिस ने कर्लीज रेस्टोरेंट के मालिक एडविन नून्स और दत्ताप्रसाद गांवकर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. जांच में पता चला है कि ड्रग्स की सप्लाई दत्ताप्रसाद गांवकर ने की थी, जो अंजुना के होटलग्रैंड लियोनी रिज़ॉर्ट में रूम बॉय के रूप में काम कर रहा था.

    ये वही जगह है जहां सोनाली फोगाट और उसके पीए ठहरे हुए थे. आरोपी सुधीर सांगवान के खुलासे के आधार पर कर्लीज रेस्टोरेंट के वॉशरूम से सोनाली को दी गई ड्रग्स भी जब्त की गई है. 22 और 23 अगस्त की रात सोनाली फोगाट सुधीर और सुखविंदर के साथ पार्टी कर रही थी. कर्लिस क्लब में ठीक इसी जगह पर उस रात पार्टी हो रही थी.

    उस रात की पार्टी की हर तस्वीर अब गोवा पुलिस के पास है. गोवा पुलिस ये साफ कर चुकी है कि कर्लिस क्लब में ही डग्स ली गई थीं, इसीलिए पुलिस ने क्लब के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया. क्लब के मालिक के साथ-साथ गोवा पुलिस ने उस ड्रग पेडलर को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिससे सुधीर और सुखविंदर ने ड्रग्स खरीदी थी.

    Share:

    अखिलेश यादव का नया वर्जन और बीजेपी मॉडल पर सपा, 2024 के लिए ये तैयारी

    Wed Aug 31 , 2022
    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की सियासत में सपा 111 विधायकों के साथ भले ही मुख्य विपक्षी दल हो, लेकिन 2024 की चुनावी राह उसके लिए काफी मुश्किल भरी है. शिवपाल यादव से लेकर ओम प्रकाश राजभर तक अलग हो चुके हैं तो आजमगढ़ और रामपुर सीटें भी हाथ से निकल गई हैं. इस बात को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved