img-fluid

सिंधिया-विजयवर्गीय के बीच गुपचुप भोज-वार्ता, किसी को आने-जाने नहीं दिया

August 23, 2022

इंदौर।  किसी समय राजनैतिक प्रतिस्पर्धी रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के बीच अब ऐसी मिलनसारिता उभरी है कि दूसरी बार विजयवर्गीय के घर पहुंचे सिंधिया ने न केवल विश्वास उंढेला, बल्कि साथ मिलकर राजनीति के भी संकेत दिए। दोनों के बीच आधा घंटे तक अकेले में भोज-वार्ता चलती रही। इस दौरान विजयवर्गीय के पारिवारिक सदस्यों के अलावा किसी को भी आने-जाने नहीं दिया। हालांकि सिंधिया ने भोज के बाद कहा कि हम दोनों के बीच कोई राजनैतिक नहीं, बल्कि केवल पारिवारिक चर्चाएं ही हुई हैं।


दोनों दिग्गज नेताओं की इस पारिवारिक मुलाकात से शहर के साथ ही प्रदेश का राजनैतिक माहौल भी गर्माता रहा। विमानतल (Airport) से विजयवर्गीय के घर पहुंचे सिंधिया की अगवानी विधायक रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) और राजेन्द्र राठौर (Rajendra Rathore) ने की। घर में मौजूद भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने पुत्र महाआर्यमान (Mahaaryaman) के साथ पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। करीब आधा घंटे चली इस पारिवारिक मुलाकात में विजयवर्गीय परिवार से जुड़े खास लोगों को ही शामिल होने दिया गया, बाकी सभी भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को घर के बाहर ही सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया था। जिनमें सिंधिया समर्थक भी शामिल थे। विजयवर्गीय ने सिंधिया से भोज का आग्रह किया और दोनों ही नेताओं के बीच आधा घंटे तक भोज के दौरान हर तरह की चर्चा होती रही। भोज के दौरान उनके साथ विधायक रमेश मेंदोला और महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) ही मौजूद रहे।


प्रदेश और क्षेत्र का विकास मिलकर करेंगे- सिंधिया
विजयवर्गीय से पारिवारिक मुलाकात करने के बाद लौट रहे सिंधिया ने मीडिया से चर्चा की शुरुआत एक पत्रकार के मराठी में बैठने के आग्रह का जवाब भी मराठी में देते हुए कहा कि आप आग्रह कर रहे हैं तो बैठ रहा हूं, मुझे महाकाल की सवारी में जाना है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान सिंधिया ने खुद को भाजपा का आम कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि प्रदेश और क्षेत्र के विकास का जो बीड़ा उठाया है, वह हमारे वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में नई उमंग और नई ऊर्जा के साथ पूरा करूंगा। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अन्दरूनी रूप से कमजोर और जर्जर हो चुकी कांग्रेस पार्टी के बारे में जितना कहा जाए, उतना कम है। हमारी सोच और विचारधारा राष्ट्रभक्ति की है, राष्ट्र प्रगति और विकास की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में एक-एक भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता उसी संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास इसी विचारधारा के साथ अमृत काल में भारत को एक नक्षत्र के रूप में उभारने का हरसंभव प्रयास हम सब मिलकर कर रहे हैं। मीडिया से रूबरू होने के बाद सिंधिया नंदानगर से सीधे उज्जैन बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

Share:

अब वाटर हार्वेस्टिंग का नया खर्चा

Tue Aug 23 , 2022
महंगाई की मार, आंगनवाड़ी केंद्रों के पते नहीं इंदौर। इंदौर सहित प्रदेशभर की हजारों आंगनवाड़ी केंद्र अब पानी सहेजने का काम भी करेंगे। वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए भोपाल से जारी आदेश के बाद प्रदेशभर की 5693 कच्चे भवनों में संचालित हो रही आंगनवाडिय़ों सहित इंदौर की 73 केंद्रों के नक्शों पर भी सुधार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved