• img-fluid

    कोरोना की दूसरी लहर, फ्रांस के बाद इंग्लैंड में दूसरा lockdown

    November 01, 2020


    लंदन। यूरोप में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के साथ ही अब कई देश लॉकडाउन की घोषणा कर रहे हैं। फ्रांस के बाद अब इंग्लैंड में भी लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया गया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना के खतरे को देखते हुए देश में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। लॉकडाउन की मियाद 5 नवंबर से शुरू होगी।

    पीएम जॉनसन के ऐलान के साथ ही इंग्लैंड में भी चार हफ्ते का लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इसके तहत पब, रेस्तरां, गैर जरूरी दुकानें और दूसरी सुविधाओं के संचालन पर पाबंदी लगाई गई है। पीएम जॉनसन ने लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा है कि इंग्लैंड में 5 नवंबर से 2 दिसंबर तक के लिए पाबंदियां रहेंगी।

    पीएम जॉनसन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट करते हुए घर पर रहने की अपील की गई है। इसमें कहा गया है कि 4 हफ्ते के बाद हालात की समीक्षा की जाएगी और तभी इसको बढ़ाने या खत्म करने पर फैसला लिया जाएगा। ट्वीट में अपील की गई है कि अपने घर से खाने-पीने की चीजें लाने, मेडिकल उद्देश्य, एक्सरसाइज, पढ़ाई या काम के सिलसिले में ही निकलें। अगर संभव हो तो वर्क फ्राम होम करें। साथ ही जरूरी न हो तो यात्रा को टाल दें। हालांकि स्कूल और जरूरी दुकानें खुली रहेंगी।

    यूरोप में कोरोना की दूसरी लहर
    यूरोप में एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है। इस पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इससे पहले गुरुवार को फ्रांस में चार हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद पेरिस की सड़कों पर अफरातफरी मच गई थी और इस दौरान सैकड़ों किलोमीटर लंबा जाम लग गया था।

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने उत्तरी गोलार्ध (मुख्य रूप से यूरोपीय) वाले देशों को चेतावनी दी है कि वे नाजुक मोड़ पर खड़े हैं क्योंकि संक्रमण के मामले और इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीने बेहद कठिन होने जा रहे हैं और कुछ देश खतरनाक रास्ते पर हैं।

     

    Share:

    PM मोदी ने मप्र, छत्तीसगढ़, हरियाणा, आन्ध्रप्रदेश, कर्नाटक और केरल राज्यों के स्थापना दिवस पर बधाई दी

    Sun Nov 1 , 2020
    नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh) , हरियाणा , आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के लोगों को राज्य स्थापना दिवस (foundation day of the state)  के मौके पर बधाई दी है। श्री मोदी ने इन राज्यों के लोगों के नाम अलग अलग टि्वट कर उन्हें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved