img-fluid

देश में तेज हो रही Corona की दूसरी वेव, एक हफ्ते में सबसे ज्यादा 33% की बढ़ोतरी

March 15, 2021

नई दिल्ली । पिछले कई दिनों से देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले तेजी से बढ़ने की खबरें आ रही थीं। ताजा आंकड़े (Latest figures) बता रहे हैं कि हालात पिछले साल जितने खराब होने लगे हैं। पिछले एक हफ्ते में देश में दिसंबर-मध्य के बाद से सबसे ज्यादा नए मरीज (New patients) पाए गए। एक हफ्ते पहले की तुलना में इस हफ्ते आंकड़ों में 33% की बढ़ोतरी देखी गई। वायरस (virus) के कारण मरने वालों की संख्या भी 6 हफ्तों में सबसे ज्यादा 28% से बढ़ी। प्रतिशत की बात करें तो एक हफ्ते के ये आंकड़े जुलाई के बाद सबसे ज्यादा हैं।


इस एक हफ्ते में 1.56 लाख नए कोरोना मरीज (New corona patient) पाए गए जो 14-20 दिसंबर के 12 हफ्ते बाद सबसे ज्यादा है। देश में महामारी की दूसरी वेव (Second wave) आने के साथ पिछले चार हफ्तों में साप्ताहिक मामले दोगुने हो चुके हैं। रविवार को 26,386 नए मामले दर्ज किए गए जो 19 दिसंबर के बाद 85 दिन में सबसे ज्यादा है। 8-15 मार्च के बीच 38,714 मामले पाए गए जो 7-13 सितंबर के बाद सबसे ज्यादा है।

मौत की संख्या भी बढ़ी
एक हफ्ते में पाए जाने वाले मामलों में सबसे ज्यादा गिरावट पिछले साल 8-14 जून के बाद 8-14 फरवरी को देखी गई थी जब 77 हजार से कुछ ज्यादा केस सामने आए थे। उसके बाद से धीरे-धीरे केस बढ़ते जा रहे हैं। वायरस (Virus) के कारण मौतें भी एक हफ्ते में बढ़ी हैं लेकिन केस मृत्युदर कम है। 25-31 जनवरी के बीच 975 लोगों की मौत के बाद इस हफ्ते सबसे ज्यादा 876 लोगों की मौत हो गई।

तीसरे नंबर पर भारत
वहीं, सबसे ज्यादा कोरोना वायरस (Corona Virus) पॉजिटिव केस के मामले में भारत इस हफ्ते दुनिया में तीसरे नंबर पर है। अमेरिका (America) पर कोरोना का सबसे बड़ा हमला हुआ है और वहां सबसे ज्यादा मरीज हैं जबकि दूसरे नंबर पर ब्राजील (Brazil) है। ऐमजॉन क्षेत्र में वायरस (Virus) का नया वेरियंट (New variant) मिलने के बाद से ब्राजील (Brazil) में पॉजिटिव मामले तेजी से सामने आ रहे हैं जिसके चलते वह भारत (India) से आगे निकल गया है।

देश के राज्यों की बात की जाए जो सबसे खराब हालात महाराष्ट्र (Maharashtra) का है जहां रविवार को 16,620 नए मामले दर्ज किए गए जो 30 सितंबर के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा है।

वैक्सिनेशन (Vaccination) से उम्मीदें
हालांकि, मरीजों की संख्या बढ़ते रहने के बाद वैक्सिनेशन (Vaccination) हर दिन एक नई उम्मीद लेकर आ रहा है। लोगों को वैक्सीन लगाए जाने का काम तेजी पकड़ रहा है और शुक्रवार को 20.53 लाख लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई गई जो अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा दर्ज किया गया आंकड़ा है। सबसे ज्यादा 3.3 लाख खुराकें उत्तर प्रदेश में दी गईं। वहीं, 74% खुराकें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गुजरात, बिहार, केरल और कर्नाटक में दी गईं।

Share:

Govinda ने क्‍यों लगाया Krushna पर इमेज खराब करने का आरोप, जानिए वजह

Mon Mar 15 , 2021
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा (Govinda) जब से कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे, तब से लेकर अब तक उनके और उनके कॉमेडीयन भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। अब गोविंदा ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी है। गोविंदा ने कृष्णा को अच्छा इंसान बताते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved