• img-fluid

    इन तीन राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर

  • October 01, 2020

    दशहरा-दिवाली में ज्यादा फैल सकता है संक्रमण
    नई दिल्ली। देश में आज से अनलॉक-5  की शुरुआत हो गई है। इस बीच दिल्ली, केरल और पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। इन राज्यों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ चुकी है। विशेषज्ञों ने आशंका जाहिर की है कि दशहरा-दिवाली में संक्रमण और फैलेगा और मुश्किलें बढ़ सकती हैं। विशेषज्ञ सर्दी के मौसम में इस जानलेवा वायरस से सतर्क रहने की भी सलाह दे रहे हैं। अच्छी बात ये है कि अभी तक कोरोना के खौफ से गुजर रहे बड़े राज्यों महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है।

    सबसे पहले बात देश की राजधानी दिल्ली की करते हैं। यहां कोरोना का पहला पीक जून में देखने को मिला था। तब हर रोज औसतन नए केस 3,000 के करीब मिल रहे थे। जुलाई की शुरुआत और आखिर में रोजाना केसों की तादाद घटनी शुरू हो गई थी। इस दौरान राजधानी में हर रोज करीब 1,000 के आसपास नए केस मिल रहे थे। अगस्त के मध्य से दिल्ली में रोजाना कोरोना केसों की संख्या धीरे-धीरे फिर से बढ़ने लगी। 9 सितंबर को राजधानी में 4,039 नए केस सामने आए।

    दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 3,390 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 41 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2,79,715 हो गई है। इनमें से 2,47,446 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 5,361 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल राजधानी में 26,908 सक्रिय मामले हैं।

    पंजाब के 5 शहरों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
    दिल्ली से सटे पंजाब में भी कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। अभी यहां कोविड-19 के 16,824 एक्टिव केस हैं। लुधियाना, जालंधर, मोहाली, अमृतसर और पटियाला से सबसे ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। अब तक कोरोना से 3,359 लोगों की मौत हो गई है। अब तक पंजाब में कोरोना के 1,12,460 मामले हो चुके हैं।

    केरल में फिर बढ़ने लगे संक्रमित
    इसी तरह केरल में भी कोरोना के नए मामले बढ़ने लगे हैं। केरल पहला राज्य था, जिसने अपने तरीके से कोरोना पर कंट्रोल पाया था। सितंबर के पहले सप्ताह में नए मामलों में कमी दर्ज की गई थी। हालांकि 16-22 सितंबर के दौरान यहां भी मामले बढ़ने लगे और 23-29 सितंबर वाले हफ्ते में राज्य में 5,898 नए मामले सामने आए।

    देश में कोरोना के कितने केस?
    भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63 लाख 7 हजार 144 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83 हजार 625 नए मरीज मिले। बुधवार को 1,136 लोगों की मौत हुई। इसके बाद मरने वालों की संख्या 98,665 हो गई है। 24 घंटे में 80,419 लोग रिकवर हुए। अब तक कोरोना से कुल 52 लाख 65 हजार 142 लोग ठीक हो चुके हैं। राहत की बात है कि यह लगातार दसवां दिन था जब देश में 90 हजार से कम केस आए। इससे पहले 19 सितंबर को 92574 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस दौरान दो ही बार ऐसा हुआ है जब नए केस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रही हो।

     

    Share:

    मजबूती के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 11,350 के पार

    Thu Oct 1 , 2020
    मुंबई । शेयर मार्केट में वीकली एक्सपायरी के दिन शुरुआती कारोबार गुरुवार को मजबूती के साथ होते हुए देखा जा रहा है. आज सेंसेक्स 342.27 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,410.20 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 116.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,364.45 के भाव पर खुला है. शेयर बाजार में आज कारोबार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved