नई दिल्ली।कोरोना महामारी के बीच देश को पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन मिल गई है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) कोविशील्ड (Covishield) को मंज़ूरी देने के बाद अब कोवैक्सीन(Covaxin) के इमरजेंसी इस्तेमाल को एक्सपर्ट कमेटी ने हरी झंडी दे दी है।इस तरह कोवैक्सीन देश की दूसरी वैक्सीन है जिसे एक्सपर्ट कमेटी ने मंजूरी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक, एक्सपर्ट कमेटी ने अब डीसीजीआई से वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी देने की सिफारिश की है।
फिलहाल, अभी एक्सपर्ट कमेटी की बैठक जारी है। कुछ ही देर में इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में फाइजर, भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट तीनों को एक के बाद एक अपना-अपना प्रेजेंटेशन दिया। इन बैठकों में वैक्सीन कंपनियों से इनके उपयोग, प्रभाव और सफलता के बारे में जानकारी मांगी गई थी।
भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन भारत की स्वदेशी वैक्सीन है। भारत बायोटेक और एनआईवी पुणे ने मिलकर इस वैक्सीन को तैयार किया है।
इस बारे में सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की माने तो ये एक बड़ा फैसला लिया गया है. जिसके पहले ही चरण में 30 करोड़ लोगों को ये वैक्सीन दी जानी है ।कोरोना से निपटने के लिए ये वैक्सीन कितनी असरदार है अब जल्द ही इसके इस्तेमाल के बाद इसका भी पता पड़ जाएगा।
देश में शनिवार को टीकाकरण से पहले वैक्सीन का सबसे बड़ा ड्राई रन किया गया। इस ड्राई रन का उद्देश्य टीककरण की तैयारियों का जायजा लेना है।
शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड के वैक्सीन को एक्सपर्ट कमेटी ने हरी झंडी दी थी। ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनका की वैक्सीन कोविशील्ड को भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया बना रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved