img-fluid

तीन दिनों में दूसरी बार बंगाल आ रहे हैं Jp Nadda, दो परिवर्तन यात्राओं का करेंगे उद्घाटन

February 09, 2021

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा सत्ता तक पहुंचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इसी क्रम में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन दिनों के अंदर दूसरी बार बंगाल आ रहे हैं।


छह फरवरी को उन्होंने नदिया जिले के नवद्वीप से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की थी। अब मंगलवार को एकबार फिर बंगाल आ रहे हैं। वह बीरभूम जिले के ऐतिहासिक तारापीठ शक्तिपीठ के पास से दूसरी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे। जबकि आज ही झाड़ग्राम से तीसरी रथयात्रा को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

दरअसल भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क के लिए पांच खंडों में व्यापक परिवर्तन यात्रा करने का निर्णय लिया है। पहली यात्रा नवद्वीप से आगे बढ़कर मुर्शिदाबाद होते हुए गुजर रही है। आज दूसरी और तीसरी रथ यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। दोपहर 12:30 बजे जेपी नड्डा तारापीठ जाएंगे जहां मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद चिल्लर माठ से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे। इसके बाद नड्डा झाड़ग्राम के लिए रवाना हो जाएंगे जहां लालगढ़ संजीव संघ मैदान में अपराहन एक बजे के करीब तीसरी परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद शाम 5:15 बजे वह झाड़ग्राम में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पहले वह सिद्धू कानू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और आदिवासी समुदाय से भी मुखातिब होंगे।

Share:

मंडियों से लाइसेंस लेकर कारोबारी खोलेंगे खरीदी केन्द्र

Tue Feb 9 , 2021
मध्यप्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात,  खुलेगा निजी क्षेत्र गेहूं 1975 रुपए क्विंटल खरीद सकेंगे भोपाल। कृषि कानूनों को लेकर भले ही देशभर में आंदोलन चल रहे हैं और केन्द्र सरकार ने डेढ़ साल तक कानूनों को रोकने की पहल कर दी हो, लेकिन मध्यप्रदेश में लाइसेंस लेकर कारोबारी खुद अपना खरीदी केन्द्र खोल सकेंगे, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved