img-fluid

दूसरा टेस्टः वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को पारी और 4 रन से हराया

February 15, 2023

बुलवायो (Bulavaayo)। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (zimbabwe cricket team) के खिलाफ बुलवायो में खेला गया सीरीज का दूसरा टेस्ट (second test of the series) वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) ने पारी और 4 रन से जीत लिया है। इसके साथ ही कैरेबियाई टीम ने टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया है। मैच के तीसरे दिन जिम्बाब्वे की दूसरी पारी महज 173 पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के गुडाकेश मोती (6/62) ने विपक्षी पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई।


टॉस जीतकर पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम महज 115 रन पर सिमट गई। बाएं हाथ के स्पिनर मोती ने सात विकेट (7/37) लिए। जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 292 रन बनाए और 177 रनों की बढ़त हासिल की। कैरेबियाई टीम से रेमन रीफर (53) और रोस्टन चेज (70) ने अर्धशतक लगाए। दूसरी पारी में भी जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने निराश किया और 173 पर ढेर हो गई।

अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे मोती ने मैच में 99 रन देकर 13 विकेट (7/37 और 6/62) लिए। वह वेस्टइंडीज की ओर से किसी टेस्ट मैच में तीसरा सबसे बेहतर गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड बन गया है। बता दें, वेस्टइंडीज के माइकल होल्डिंग किसी टेस्ट में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 149 रन देकर 14 विकेट लिए थे, वहीं कर्टनी वॉल्श में न्यूजीलैंड के खिलाफ 55 रन देकर 13 विकेट लिए थे।

वेस्टइंडीज के रोस्टन चेज ने अपने टेस्ट करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने चार चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 47 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 27.01 की औसत से 2,215 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने पांच शतक भी लगाए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने रनों के मामले में ड्वेन ब्रावो (2,200) को पीछे छोड़ दिया है।

तेज गेंदबाज विक्टर न्याउछी ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 56 रन देकर 5 विकेट चटकाए। यह पहला मौका है जब न्याउछी ने टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट चटकाए हैं। न्याउछी आठवां टेस्ट खेल रहे हैं और अब तक उन्होंने 20 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा वह 10 वनडे में सात और दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में तीन विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

अपना पांचवा टेस्ट खेल रहे रेमन रेफर ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने चार चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाए। उनके अब 200 रन हो गए हैं।

Share:

WPL का कार्यक्रम घोषित, चार मार्च को गुजरात-मुंबई के बीच होगा पहला मैच

Wed Feb 15 , 2023
मुम्बई (Mumbai)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India- BCCI) ने विमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League- WPL) के पहले संस्करण के लिए कार्यक्रम की घोषणा मंगलवार को कर दी है। लीग की शुरुआत 4 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved