• img-fluid

    दूसरे टी20 में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

  • November 30, 2020

    पार्ल (दक्षिण अफ्रीका) | इंग्लैंड ने पार्ल में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अविजित बढ़त बना ली है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन बनाए, लेकिन जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड ने एक गेंद शेष रहते 6 विकेट पर 147 रन बनाकर मैच जीत लिया। इंग्लैंड के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए डेविड मलान को मैन ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

    इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टेम्बा बवुमा (13) के रूप में पहला विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक ने 18 गेंद पर तेजी से 30 रन बनाए। उनके बाद रीजा हेंड्रिक्स 16 और फाफ डू प्लेसी 11 रन बनाकर आउट हो गए। वैन डर डुसेन ने मोर्चा सँभालते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए नाबाद 25 रन की धीमी पारी खेली लेकिन निचले क्रम से जॉर्ज लिंडे ने 20 गेंद पर 29 रन बनाए तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट पर 146 रन तक पहुंचा। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये। आर्चर, टॉम करन और क्रिस जॉर्डन को भी एक-एक सफलता मिली।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम का पहला विकेट जेसन रॉय (14) के रूप में गिर गया। इसके बाद जोस बटलर 15 गेंद पर 22 रन बनाकर चलते बने। जॉनी बेयरस्टो जब 3 रन बनाकर आउट हुए तब इंग्लैंड की स्थिति खराब हो गई लेकिन डेविड मलान ने बेहतरीन खेल दिखाया और 40 गेंद पर 55 रन बनाए। बेन स्टोक्स ने 16 और कप्तान ओइन मॉर्गन ने 26 रन बनाए। छह गेंद शेष रहते इंग्लैंड ने एक लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गया।

    Share:

    ताइवान की संसद में स्थिति भयावह हो गई जब अमेरिका से पोर्क आयात पर विवाद होने पर नेता आपस में भिड़ गए

    Mon Nov 30 , 2020
    संसद में नेताओं के बीच मतभेद और टकराव होना आम बात है लेकिन ताइवान की संसद में विपक्षी विधायकों ने जो किया उसे देख सासंदों के होश उड़ गए। ताइवान की संसद में स्थिति भयावह हो गई जब अमेरिका से पोर्क आयात पर विवाद होने पर नेता आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे के ऊपर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved