मुम्बई। दवा बनाने वाली प्रमुख कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) के दौरान परिचालन प्रदर्शन और कर क्रेडिट द्वारा संचालित समेकित लाभ में 70.4 फीसदी की वृद्धि हुई है।
सन फार्मा को सितम्बर महीने में समाप्त दूसरी तिमाही में समेकित लाभ बढ़कर 1,813 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 1,064 करोड़ रुपये था।
बीएसई फाइलिंग में सन फार्मा ने मंगलवार को कहा कि सितम्बर, 2020 को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी को 116.4 करोड़ रुपये का फॉरेक्स लॉस हुआ, जबकि गत वर्ष की समान अवधि के दौरान फॉरेक्स गेन 8.5 करोड़ रुपये था।
सन फार्मा ने कहा कि उसका ऋण इक्विटी अनुपात सितम्बर, 2020 तक 0.13 फीसदी हो गया, जबकि मार्च के अंत में यह 0.18 फीसदी था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved