मुम्बई। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में निवेशकों ने स्वर्ण ईटीएफ में 2,426 करोड़ रुपये के निवेश किए हैं। पिछले साल की समान तिमाही में निवेशकों ने स्वर्ण ईटीएफ में 172 करोड़ रुपये लगाये थे। ज्ञात हो कि निवेशकों के लिए यह श्रेणी पूरे साल बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। इसमें अब तक निवेशकों ने 5,957 करोड़ रुपये लगाए हैं।
एएमएफआई के आंकड़ों के अनुसार इस साल निवेशकों ने इस श्रेणी में जनवरी में 202 करोड़ रुपये और फरवरी में 1,483 करोड़ रुपये लगाए। मार्च में उन्होंने 195 करोड़ रुपये की मुनाफा वसूली की। अप्रैल में फिर से 731 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। इसके बाद मई में 815 करोड़ रुपये, जून में 494 करोड़ रुपये, जुलाई में 921 करोड़ रुपये, अगस्त में 908 करोड़ रुपये और सितम्बर में 597 करोड़ रुपये का निवेश आया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved