• img-fluid

    दूसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था में दिख रहे हैं सुधार के संकेत: ब्रिकवर्क

  • October 18, 2020

    मुम्बई। ब्रिकवर्क रेटिंग्स की एक रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए कुछ अच्छी खबरें हैं। उच्च आवृत्ति वाले कुछ संकेतक अर्थव्यवस्था में सुधार का संकेत दे रहे हैं।

    ब्रिकवर्क द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक यदि सरकार ने अर्थव्यवस्था को तत्‍काल सहारा देने के लिए कोई कदम नहीं भी उठाया तो सितम्बर तिमाही में 13.5 फीसदी और चालू वित्त वर्ष में करीब 9.5 फीसदी की गिरावट आ सकती है। ज्ञात हो कि पहली तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था में 23.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।

    इस बीच विनिर्माण के खरीद प्रबंध सूचकांक (पीएमआई) में तेज सुधार देखने को मिला है। ये सूचकांक अगस्त में 52 था, जो सितम्बर में 56.8 पर पहुंच गया। दरअसल ये आठ साल की सबसे बड़ी तेजी है। वहीं, माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह पिछले साल सितम्बर की तुलना में इस बार 3.8 फीसदी बढ़कर 95,480 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो अगस्त 2020 की तुलना में 10 फीसदी अधिक रहा।

    इसके अलावा यात्री वाहनों की बिक्री में भी 31 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। रेलवे माल ढुलाई में भी 15 प्रतिशत तेजी आई है। वहीं, छह महीने के अंतराल के बाद वस्तुओं के निर्यात में भी 5.3 फीसदी की वृद्धि आई है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    एचडीएफसी बैंक को दूसरी तिमाही में हुआ 7513 करोड़ रुपये मुनाफा

    Sun Oct 18 , 2020
    – दूसरी (जुलाई-सितम्‍बर) तिमाही में बैंक का मुनाफा 18 फीसदी उछला नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 18.4 फीसदी उछाल के साथ 7,513.1 करोड़ रुपये रहा है। बैंक को पिछले वर्ष की समान तिमाही (जुलाई-सितम्‍बर) के दौरान उसे 6,345.0 करोड़ रुपये का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved