नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया आज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 2-2 हाथ करेंगे. यह मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाना है. लेकिन इस बीच क्रिकेट की वर्ल्ड संस्था आईसीसी को मैच में खलल पड़ने की आशंका है. इस कारण उसने बैकअप पिच भी तैयार कर ली है. ब्रिटेन में जस्ट ऑयल नाम का ग्रुप इन दिनों काफी सक्रिय है. सरकार की नई तेल, गैस और कोयला नीति के खिलाफ लगातार उसका विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इनकी ओर से मैच की पिच खराब किए जाने का अंदेशा है.
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, जस्ट ऑयल कहीं मैच की पिच ना खराब कर दे. इसलिए आईसीसी बैकअप पिच तैयार कर रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले इंग्लिश प्रीमियर लीग, वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप और प्रीमियरशिप रग्बी यूनियन जैसे इवेंट के दौरान भी व्यवधान डाला गया. पिछले दिनों इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बस को भी रोक दिया गया था. इंग्लिश टीम तब आयरलैंड से एकमात्र टेस्ट खेल रही थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी हुए प्रभावित
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी इससे प्रभावित हो चुके हैं. 5 जून को टीम की बस को रोक लिया गया था. बस खिलाड़ियों को लेकर ट्रेनिंग के लिए ओवल जा रही थी. आईसीसी के इसके लिए नियमों में बदलाव भी किया है. नियम के मुताबिक अगर मैच होने वाली पिच पर किसी कारणवश खेल नहीं होता है या अगर उस पिच को क्षतिग्रस्त किया जाता है, तो सबसे पहले उस पिच को चेक किया जाएगा. इसमें यह देखने की कोशिश की जाएगी कि क्या बिना किसी टीम के प्रभावित हुए खेल को उसी जगह से दोबारा शुरू किया जा सकता है.
नियम के अनुसार, अगर पिच को ठीक नहीं किया जा सकता है, तो नई पिच पर मैच को आयोजित कराया जा सकता है. अगर दूसरी पिच पर भी खेल नहीं हुआ, तो मुकाबला रद्द कर दिया जाएगा. ऐसा होने पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved