img-fluid

कल से शुरू होगा MP विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा चरण

March 12, 2023

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा (MP Legislative Assembly) का बजट सत्र (budget session) सोमवार से फिर से शुरू होगा। बजट सत्र में त्यौहार होने के चलते नौ दिन बाद फिर विधानसभा लगेगी। बजट सत्र के पांच दिन बीत चुके है। सत्र के आठ दिन बचे हैं, लेकिन अभी अहम मुद्दों पर चर्चा बाकी है। बजट सत्र में अभी राज्यपाल के अभिभाषण (Governor’s address) समेत विभिन्न कानूनों पर चर्चा होना बाकी है।

विधानसभा सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी (Congress MLA Jeetu Patwari) के निलंबन के बाद सत्र में हंगामा हो गया। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के नियमावली फेंकने और विपक्ष के सदस्य सज्जन सिंह वर्मा के सदन की नियमावली को फाड़ कर हवा फेकने से सत्र हंगामे की भेट चढ़ गया। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सज्जन सिंह वर्मा और विजयालक्ष्मी साधो के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव सदन में लंबित है। वहीं, विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव भी दिया है।


होली और रंग पंचमी की छुट्टी के बाद सोमवार से फिर सत्र शुरू हो रहा है। इसमें बजट और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए समाधान निकालने का प्रयास भी किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव साल के अंत में होना है। ऐसे में बजट सत्र के बाद मानसून सत्र ज्यादा दिनों के लिए नहीं बुलाया जाएगा।

चुनाव से पहले चर्चा के लिए बजट सत्र ही पर्याप्त समय है। 13 से 17 मार्च तक सदन की बैठक होना है। इसके बाद दो दिन की छुट्टी के बाद 20 और 21 को बैठक होगी। फिर 27 मार्च को बजट सत्र का समापन हो जाएगा। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए सदन की कार्रवाई का समय बढ़ाने की बात पहले ही कह चुके है।

Share:

कई देशों में बैन हुए चाइनीज CCTV कैमरे, अब भारत में भी उठी मांग

Sun Mar 12 , 2023
नई दिल्‍ली: भारत (India) में बड़े पैमान पर चाइनीज सीसीटीवी कैमरों (chinese cctv cameras) का इस्‍तेमाल होता है. अब इन सीसीटीवी पर भारत में बैन (banned in india) लगाने की मांग की जा रही है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) को पत्र भेजकर चीनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved