भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का सदस्यता अभियान (Membership Campaign) जारी है. मंगलवार को सदस्यता अभियान का दूसरा चरण में खत्म हो गया है, अब तीसरे चरण में सक्रिय सदस्य बनाने का दौर शुरू होगा. बीजेपी का दावा है कि दूसरे चरण (Second Phase) तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाए जा चुके हैं.
वहीं बुधवार (16 अक्टूबर) से बीजेपी के सक्रिय सदस्यता अभियान के तीसरे चरण की शुरूआत होगी. जबकि एक-दो दिन में प्रदेश चुनाव अधिकारी नियुक्ति के साथ संगठन चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. बताया जा रहा है कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में टारगेट से कम सदस्य बने हैं, वहां बीजेपी आलाकमान 10 दिन का अतिरिक्त समय भी दे सकता है.
बीजेपी के सदस्यता अभियान के अंतिम दिन पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इंदौर में मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने फ्यूचर फोर्स के कार्यक्रम के दौरान प्रोफेशनल्स को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. वीडी शर्मा का दावा है कि अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाए जा चुके हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved