लखीमपुर खीरी। यूपी (UP) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में दो नाबालिग बहनों की रेप के बाद हत्या (Two minor sisters murdered after rape) का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां गैर समुदाय के युवकों द्वारा छेड़छाड़ के बाद बुरी तरह पिटाई से जख्मी एक युवती की शुक्रवार को मौत हो गई. वहीं पुलिस (police) ने शनिवार को पोस्टमार्टम होने के बाद सांप्रदायिक तनाव (communal tension) से बचने के लिए जेसीबी (JCB) से गड्ढा खुदवाकर शव दफना दिया।
जानकारी के मुताबिक 12 सितंबर को युवती अपने घर पर अकेली थी. तभी गांव के ही रहने वाले करीमुद्दीन और यूसुफ घर में घुस आए और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे. उसने जब विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान लड़की की मां मौके पर पहुंच गई. आरोपियों ने उसकी मां के साथ भी मारपीट की और मौके से फरार हो गए।
तीन जगह पुलिस से लगाई गुहार, नहीं हुई कार्रवाई
लड़की का भाई जब घर पहुंचा तो उसे घटना की जानकारी दी गई. आरोप है कि इसके बाद परिजन घायल बेटी को लेकर आरोपियों की शिकायत करने पहले पडरिया पुलिस पिकेट पर गए,लेकिन वहां उनकी सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद वे बिजुआ पुलिस चौकी गए लेकिन वहां भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद परिवार बेटी को लेकर भीरा थाने पहुंचा।
मामूली धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों को छोड़ दिया
लड़की की मां ने आरोप लगाया कि घटना की जानकारी देने के बाद दरोगा ने डांट-डपटकर लड़की का बयान लेकर वीडियो बना लिया. इसके बाद मारपीट, जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर आरोपियों को छोड़ दिया था।
पीड़िता की मां ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी बेटी का मेडिकल टेस्ट भी नहीं कराया था. कहने के बाद भी दरोगा ने किसी महिला पुलिसकर्मी को बयान के लिए नहीं बुलाया. एक चौकी इंचार्ज ने लड़की का बयान लिया. 16 सितंबर को लड़की की हालत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद उसे सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया
मामले में पुलिस की लापरवाही से नाराज परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मनाकर दिया. इसके बाद मामले की जानकारी होते ही एडीएम, एसडीएम और एडिशनल एसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस अफसरों ने परिवार को समझा-बुझाकर रात करीब 1:00 बजे लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
गोला तहसील के एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया कि 12 सितंबर को मारपीट हुई थी, उस संबंध में मुकदमा लिखा गया था. इसके बाद 16 सितंबर को लड़की तबीयत खराब होने पर 3:00 बजे उसे इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया. 5:00 बजे तक उसका इलाज चला. इसके बाद उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि मौत के कारणों को पता नहीं चल पाया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही वजह पता चल पाएगी।
थाना प्रभारी ने कही ये बात
इस मामले में भीरा थाने में तैनात थाना प्रभारी विमल गौतम ने बताया कि बरसात का समय था. पानी बरस रहा था. इसलिए ऐसा किया गया. पुलिस ने कोई जबरदस्ती नहीं की. टैक्टर से लेकर गए थे. जहां इनके खेत हैं, वहां पानी भरा हुआ था. हाथ से गड्ढा खोदा नहीं जा सकता था. क्योंकि बरसात भी ज्यादा हो रही थी. साथ ही वहां ऐसा कोई भी नहीं था जो इसमें मदद कर सके।
हिंदू संगठन के हंगामे का पुलिस को था डर
पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव उसके घर लाया गया, लेकिन मामला सांप्रदायिक होने के कारण पुलिस को इस बात का डर था कि हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर हंगामा कर सकते हैं. इसलिए उसने तुरंत जेसीबी मंगवाकर गड्ढा खुदवा दिया. इसके बाद बिना वक्त गंवाए जेसीबी की मदद से शव को दफना दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved