भोपाल। BJP की जनआशीर्वाद यात्रा की शुरुआत चित्रकुट से तीन सितंबर को शुरू करने जा रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) जनआशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे पहले अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) 20 अगस्त को भोपाल आए थे और उन्होंने शिवराज सरकार को रिपोर्ट कार्ड पेश किया था। ऐसा अंदेशा ताया जा रहा है कि शाह के दौरे के दौरान ही बीजेपी की दूसरी सूची जारी हो सकती है। इस सूची में बीजेपी एमपी की 66 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान करेगी तो वहीं छत्तीसगढ़ की भी 23 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान संभव है।
आपको बता दें कि चुनवाी राज्यों में बीजेपी मिशन 2023 की तैयारी में पूरी तरह जुट चुकी है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश के 39 विधान सभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के पहले ही प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी थी। अब बीजेपी की दूसरी सूची भी तैयार हो चुकी है। दूसरी सूची में 66 विधान सभा सीटों पर नाम लगभग फाइनल हो चुके हैं। केंद्र की अनुमित मिलते (हरी झंडी) ही दूसरी सूची जारी कर दी जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि अमित शाह 3 सितंबर को एमपी के चित्रकूट में जनआशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे उसी दिन इन प्रत्याशियों के नामों का एलान हो सकता है।
वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (chhattisgarh assembly election) में बीजेपी ने 21 प्रत्याशी घोषित करके बढ़त बनाने की कोशिश की है। अब बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी सूची रक्षाबंधन के बाद आने की चर्चा है। इसे लेकर प्रदेश प्रभारी सहित आला नेताओं की प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मंथन किया। बताया जा रहा है कि दूसरी सूची में 32 प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है। इसमें बस्तर, बिलासपुर संभाग की पांच, सरगुजा की सात, रायपुर संभाग की छह और दुर्ग संभाग की दस सीट हैं। इस सूची में मंत्रियों की विधानसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved