जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए दोनों ही दलों ने अपनी अपनी सूची जारी कर दी है. कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 15 मंत्रियों समेत 43 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है. सीएम अशोक गगहलोत (CM Ashok Gaghlot) के करीबी प्रमोद जैन भी भरोसा जताया गया है. वहीं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और गोविंद राम मेघवाल समेत कई मंत्रियों को पार्टी ने टिकट दिया है.
कांग्रेस की तिगड़ी का टूटा साथ
राजस्थान कांग्रेस की 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होने के बाद राजेंद्र यादव, लालचंद कटारिया और उदयलाल आंजना की तिगड़ी का साथ टूट गया है. मंत्री राजेंद्र यादव और उदयलाल आंजना को टिकट मिल गया हैं, लेकिन मंत्री लालचंद कटारिया को फिलहाल टिकट नहीं दिया गया है. इन तीन नेताओं की जोड़ी सियासी गलियारों में चर्चित रही है. अमूमन साथ रहने वाले ये नेता कांग्रेस की सूची में साथ नहीं रह पाए. झोटवाड़ा से लालचंद कटारिया को फिलहाल टिकट नहीं दिया गया है. सियासी गलियारों में इन दिनों लालचंद कटारिया के भाजपा ज्वाइन करने की चर्चाएं भी तेज है. ऐसे में इस लिस्ट में उनका नाम नहीं होने से सियासी प्रेषकों की दिलचस्पी बढ़ गई है.
इन मंत्रियों को फिर मिला मौका
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में गहलोत मंत्रीमंडल में शामिल मंत्रियों में गोविंद राम मेघवाल, बुलाकी दास कल्ला, बृजेंद्र ओला, राजेंद्र सिंह यादव, प्रताप सिंह खाचरियावास, शकुंतला रावत, विश्वेंद्र सिंह, भजन लाल जाटव, मुरारी लाल मीणा, परसादी लाल मीणा, सुखराम बिश्नोई, अर्जुन बामनिया, उदय लाल आंजना, रामलाल जाट और प्रमोद जैन भाया को टिकट दिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved