• img-fluid

    मुकेश अंबानी के घर आई दूसरी खुशी, छोटे बेटे Anant का बचपन की दोस्त Radhika Merchant संग हुआ रोका

  • December 29, 2022

     

    नई दिल्ली: शैला और वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट और नीता और मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का “रोका” (सगाई) समारोह आज राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में परिवार के सदस्यों और दोस्तों की उपस्थिति में किया गया। युवा जोड़े ने अपने आगामी मिलन के लिए भगवान श्रीनाथजी का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर में दिन बिताया और मंदिर में पारंपरिक राज-भोग-श्रृंगार समारोहों में भाग लिया।

    अनंत ने यूएसए में ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की और उसके बाद से जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में सदस्य के रूप में विभिन्न क्षमताओं में रिलायंस उद्योगों में सेवा की। वह वर्तमान में आरआईएल के ऊर्जा कारोबार का नेतृत्व करते हैं। राधिका न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से स्नातक हैं और एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

    अंबानी परिवार ने रखी थी अरंगेत्रम सेरेमनी
    राधिका मर्चेंट का जन्मदिन 18 दिसंबर 1994 है. उन्हें क्लासिकल डांस बहुत पसंद है, साथ ही उन्होंने आठ साल तक भरतनाट्यम की दीक्षा ली है. उन्होंने क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग मुंबई की श्री निभा आर्ट एकेडमी में गुरु भावना ठक्कर के अंडर पूरी की. इस साल मई में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपनी होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी भी होस्ट की थी. किसी भी शास्त्रीय संगीत के कलाकार के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी अहम होती है, क्योंकि वो उसकी पहली स्टेज परफॉर्मेंस होती है.


    न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं राधिका मर्चेंट
    राधिका की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल और बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई. बाद में उन्होंने 2017 में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट किया. एजुकेशन खत्म करने के बाद वो इंडिया आ गईं और इंडिया फर्स्ट ऑर्गनाइजेशन और देसाई एंड दीवानजी जैसी फर्म में इंटर्नशिप करने लगी. इसके बाद उन्होंने मुंबई की रीयल एस्टेट कंपनी इस्प्रवा में जूनियर सेल्स मैनेजर की नौकरी की और उसके बाद फैमिली बिजनेस ज्वॉइन कर लिया.

    स्विमिंग की शौकीन हैं राधिका मर्चेंट
    राधिका मर्चेंट को स्विमिंग का बहुत शौक है. इसके अलावा वह कई बार अपने दोस्तों के साथ ट्रेकिंग पर भी गई हैं. वहीं उन्हें पढ़ना पसंद है और वो एक एनिमल लवर भी हैं.

    2018 में वायरल हुई थी अनंत के साथ फोटो
    अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दोस्ती के बारे में लोगों को तब पता चला जब 2018 में सोशल मीडिया पर दोनों का एक फोटो वायरल हुआ. इस फोटो में दोनों मैचिंग ग्रीन कलर के कपड़ों में लवी-डवी पोज देते दिखाई दिए थे. ईशा अंबानी की सगाई के कुछ समय बाद आए इस फोटो को लेकर लोग कहने लगे थे कि उन्होंने गुपचुप राधिका से सगाई कर ली है. पर अनंत और राधिका की सगाई की तस्वीरें अब सामने आई हैं. वैसे भी राधिका को अक्सर अंबानी परिवार के कार्यक्रमों में देखा गया है.

    Share:

    टीम इंडिया से हुए बाहर तो धवन को आई भगवान की याद, उठाया झटका देने वाला कदम

    Thu Dec 29 , 2022
    डेस्क: सलामी बल्लेबाज शिखर धवन टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वो टीम में जगह नहीं बना पाए. 10 से 15 जनवरी के बीच भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए बीते दिनों रोहित शर्मा की अगुआई में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved