नई दिल्ली। भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की मुश्किलें बढ़ गई है। हरियाणा पुलिस ने उनके खिलाफ दलित समाज के लिए की गई अपमानजनक टिप्पणी के मामले में संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। युवराज सिंह पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल 1 जून को भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शर्मा के साथ वीडियो चैट पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के प्रति अभद्र व अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। इस चैट का वीडियो वायरल होने के बाद युवराज सिंह को माफी भी मांगनी पड़ी थी।
रविवार को हरियाणा पुलिस ने हिसार के थाना हांसी में आईपीसी की धारा 153, 153 A, 295, 505 के अलावा एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 {1) (r) और 3(1)(s) के तहत एफआईआर दर्ज की है। नेशनल अलायंस और दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने 11 जनवरी को अदालत में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि बीते वर्ष 2 जून को उन्होंने युवराज सिंह के खिलाफ हांसी पुलिस को एक शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने मुकदमा दर्ज कर युवराज को गिरफ्तार करने की मांग की थी। 8 महीने बाद कोर्ट ने युवराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।
इस मामले में विवाद होने के बाद युवराज सिंह पहले ही माफी मांग चुके हैं। पिछले साल उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर माफी मांगते हुए लिखा, ‘मैं ये बात साफ कर देना चाहता हूं कि मैं किसी भी तरीके के भेदभाव में विश्वास नहीं रखता हूँ। चाहे वो भेदभाव जाति के आधार पर हो, रंग के आधार पर हो, लिंग के आधार पर या मजहब के आधार पर हो। मैं अपना जीवन लोगों की भलाई के लिए जीता आया हूं और आगे भी जीता रहूंगा।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved