- एक दिन में 1 लाख 36 हजार से अधिक लोगों को टीका लगवाने का लक्ष्य-सांसद, विधायक एवं कलेक्टर ने की अपील
उज्जैन। टीकाकरण के दूसरे डोज का विशेष महाअभियान गुरूवार 18 नवम्बर को जिले में चलाया जायेगा। जिले में लगभग 450 टीकाकरण केन्द्रों पर लोगों सेकंड डोज लगाया जायेगा। एक दिन में 1 लाख 36 हजार 537 लोगों को दूसरा डोज लगाये जाने का लक्ष्य
रखा गया है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रथम डोज लगाने के बाद सेकंड डोज अभी तक नहीं लगाने वाले समस्त लोगों से अपील की है कि वे 18 नवम्बर को विशेष महाअभियान में सेकंड डोज अनिवार्य रूप से लगायें। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में वीसी के माध्यम से समस्त तहसीलों के अनुविभागीय अधिकारी आदि से चर्चा की।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में 2 लाख 77 हजार 796 लोग ऐसे हैं, जो पहला डोज लगाने के बाद दूसरे हेतु पात्र हो गये हैं, अर्थात विधि पूरी हो चुकी है। इनमें से 18 नवम्बर के दिन जिले में एक लाख 36 हजार 537 लोगों को दूसरा डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बैठक में बताया गया कि बडऩगर तहसील में 18693, घट्टिया में 9636, नागदा-खाचरौद में 33535, महिदपुर में 18585, तराना में 18693, उज्जैन ग्रामीण में 8504 तथा उज्जैन शहरी में 28891 लोगों को सेकंड डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वीसी के दौरान नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर श्रीमती कल्याणी पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर वीएस डांगी, डॉ. के.सी. परमार आदि उपस्थित थे।