• img-fluid

    दूसरे दिन भी महंगा हुआ पेट्रोल, जाने आपके शहर में भाव

  • August 28, 2020

    नई दिल्‍ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल की कीमत में इजाफा किया है। ओएमसी ने शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 11 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। हालांकि, डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 81.94 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में 88.58 रुपये प्रति लीटर, जबकि कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 83.43 और चेन्नई में पेट्रोल 84.91 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, यदि डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 80.11 रुपये, कोलकाता में 77.06 रुपये और चेन्नई में डीजल 78.86 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।

    इसके अलावा देश के अन्‍य प्रमुख शहरों नोएडा में पेट्रोल 82.25 रुपये प्रति लीटर, रांची में 81.40 रुपये प्रति लीटर, जबकि लखनऊ में 82.14 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। वहीं, नोएडा में डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर, रांची में 77.78 रुपये प्रति लीटर और लखनऊ में 73.77 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

    उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियों ने अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में स्थिरता के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की है। इस तरह पिछले 13 दिनो में पेट्रोल 1.51 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। लेकिन, डीजल की कीमत पिछले 27 दिनों से स्थिर है।

    मध्यप्रदेश के चारों शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

    भोपाल –
    पेट्रेल – 89.51 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 81.26 रुपये प्रति लीटर

    इंदौर –
    पेट्रेल – 89.75 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 81.45 रुपये प्रति लीटर

    उज्जैन –
    पेट्रेल – ₹ 89.98 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 81.62 रुपये प्रति लीटर

    ग्वालियर –
    पेट्रेल – 89.53 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 81.30 रुपये प्रति लीटर

    जबलपुर –
    पेट्रेल – 89.62 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 81.39 रुपये प्रति लीटर

    Share:

    धमतरी में लगातार बारिश से कई गांव में बाढ़ जैसे हालात

    Fri Aug 28 , 2020
    धमतरी। जिले में गुरुवार को हुई झमाझम बारिश से शहर-अंचल तरबतर हो गया। गुरुवार दिनभर बारिश के बाद के बाद रात में भी तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश हुई है। इससे कई गांव में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। कई गांव में कमर तक पानी भर गया है। इसके चलते ग्रामीणों को काफी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved