img-fluid

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानिए क्‍या है भाव

September 09, 2020

नई दिल्‍ली। कोविड-19 की महामारी से अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में स्थिरता बनी हुई है। इसका फायदा घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की है।

इंडियन ऑयन की वेबसाइट के अनुसार दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रेाल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 82.08 रुपये, 88.73 रुपये, 85.04 रुपये, और 83.57 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। वहीं, डीजल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 73.16 रुपये, 79.69 रुपये, 78.48 रुपये और 76.66 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा है।

इसी तरह देश के अन्‍य शहरों में पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: नोएडा में 82.36 रुपये, रांची में 81.52 रुपये, लखनऊ में 82.26 रुपये और पटना में 84.64 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत पूर्ववत क्रमश: नोएडा में 73.47 रुपये, रांची में 77.36 रुपये, लखनऊ में 73.37 रुपये और पटना में 78.38 रुपये प्रति लीटर है।

 

मध्यप्रदेश के चारों शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 89.55 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.66 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 89.82 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.92 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 89.74 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.82 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 89.80 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

Share:

जेसीबी-हथौड़े लेकर कंगना के दफ्तर में घुसी BMC

Wed Sep 9 , 2020
ऐक्‍ट्रेस बोली- बाबर और उसकी आर्मी मुंबई। कंगना रनौत आज 9 सितम्बर को अपनी जबरदस्त सिक्यॉरिटी के साथ मुंबई पहुंच रही हैं। कंगना अपने घर मनाली से निकल चुकी हैं और आज दोपहर तक वहां पहुंच जाएंगी। कंगना ने घर से निकलते हुए इसकी सूचना ट्विटर पर दे दी और बुलंद आवाज में कहा है- […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved