img-fluid

पाकिस्तान में एमपॉक्स का दूसरा मामला मिला, संपर्क में आए लोगों की हो रही जांच

  • March 23, 2025

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एमपॉक्स के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है। कराची का रहने वाला 29 साल का एक व्यक्ति एमपॉक्स वायरस से संक्रमित पाया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, संक्रमित व्यक्ति कराची के मालिर जिले के शाह लतीफ इलाके का रहने वाला है। फिलहाल उसका जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर में इलाज चल रहा है। मरीज दो दिन पहले अस्पताल आया था, उसे त्वचा पर संक्रमण की शिकायत हुई थी।


    एमपॉक्स संक्रमित मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की हालत स्थिर है और उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है ताकि संक्रमण अन्य मरीजों में न फैल पाए। रिपोर्ट्स के अनुसार, संक्रमित मरीज की पत्नी हाल ही में सऊदी अरब से लौटी है और उसे भी इसी तरह का त्वचा संक्रमण हुआ था, लेकिन कुछ दिन बाद उसका संक्रमण ठीक हो गया। जिस मरीज में एमपॉक्स की पुष्टि हुई है, वह हेपेटाइटिस सी पॉजिटिव भी है। अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि संक्रमित मरीज किन-किन लोगों के संपर्क में आया और उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है।

    Share:

    पर्दे के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर Yash से भिड़ेंगे Ranbir Kapoor, जानें मामला

    Sun Mar 23 , 2025
    डेस्क। इस साल ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज होने वाली है। अगले साल ईद के मौके पर दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं। एक फिल्म 26 मार्च 2026 को रिलीज होगी। इस फिल्म का नाम ‘टॉक्सिक’ है। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार यश हैं। दूसरी फिल्म ‘लव एंड वार’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved