img-fluid

चीन विमान हादसा: क्षतिग्रस्त हालत में मिला दूसरा ब्लैक बॉक्स, लेकिन चार दिन बाद भी किसी के जिंदा बचने का निशान नहीं

March 25, 2022

बीजिंग। चीन में इस सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए बोइंग 737 विमान का दूसरा ब्लैक बॉक्स मिल गया है। चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के विमान का पहला ब्लैक बॉक्स बुधवार को ही क्षतिग्रस्त हालत में बरामद कर लिया गया था। हालांकि, शुक्रवार तक चार दिन की खोज के बाद भी दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार 132 यात्रियों में से किसी के जिंदा बच निकलने खबर नहीं है। चीन की सरकार ने सभी यात्रियों को मृत मानकर उनके शव खोजने की कवायद जारी रखी है।

राहत-बचाव कार्यों में क्यों आ रही दिक्कतें?
चीन की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ग्वांगझू के पास गुआंक्सी शहर में जिस जगह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह घना जंगल है और फिलहाल इस जगह पर मौसम बेहद खराब है। गुआंक्सी में बीते दिनों में एक भयानक तूफान भी आ चुका है, जिसके चलते राहत-बचाव कार्य में खासी दिक्कतें आई हैं। हालांकि, इस बीच भी बचावकर्मियों ने बुधवार को एक ब्लैक बॉक्स हासिल कर लिया था।


पहले ब्लैक बॉक्स के डेटा का विश्लेषण जारी
दुर्घटनाग्रस्त विमान का पहला ब्लैक बॉक्स बुधवार को ही बरामद कर लिया गया था। इसे डीकोड करने के लिए बीजिंग स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है और डेटा का विश्लेषण जारी है। चीन के नागरिक विमानन प्रशासन के विमानन सुरक्षा कार्यालय ने उम्मीद जताई है कि क्षतिग्रस्त ब्लैक बॉक्स से भी उन्हें हादसे को लेकर काफी जानकारी मिल सकती है, क्योंकि इस बॉक्स या कॉकपिट रिकॉर्डर में इंजन की आवाज, ऑडियो अलर्ट और बैकग्राउंड साउंड कैद हो जाते हैं। इसके मिलने से दुर्घटना का उचित कारण पता चल सकता है।

किसी के जिंदा बचने निकलने के सुराग नहीं
चीन के कुनमिंग शहर से गुआनझो जा रहा ‘चाइना ईस्टर्न’ का विमान बोईंग 737-800 वुझोउ शहर के एक पर्वतीय क्षेत्र में सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में 132 लोग सवार थे, जिनमें से अब तक किसी का पता नहीं चल पाया है। रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण लगातार दूसरे दिन तलाश अभियान बाधित हुआ। गुरुवार को घटनास्थल से इंजन के मलबे के कुछ हिस्से मिले। गुआंक्सी क्षेत्र के दमकल प्रमुख झेंग शी अबतक विमान के मलबे के 183 हिस्से, पीड़ितों के अवशेष और सामान मिला है जिसे जांचकर्ता टीम को सौंप दिया गया है। अभियान में जुटे कर्मी घने जंगलों तथा खड़ी ढलानों पर हाथ के औजारों, मेटल डिटेक्टर, ड्रोन और खोज कुत्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Share:

स्वरा भास्कर का सोशल मीडिया पर यूजर्स ले रहें मजे, जानिए असल वजह

Fri Mar 25 , 2022
सोशल मीडिया (social media) पर सक्रिय रहने वाली फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर (actress swara bhaskar) इन दिनों लॉस एंजेलिस में हैं, जहाँ उनके साथ एक अजीबोगरीब घटना हुई। अभिनेत्री ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया (social media) के जरिये दी है । स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा- ‘उबर’ लॉस एंजेलिस में एक कैब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved